Phone Bhoot में कटरीना कैफ का अतरंगी लुक, नए पोस्टर के साथ मेकर्स ने बताई रिलीज डेट

कटरीना कैफ की ‘फोन भूत’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इसका नया पोस्टर सामने आया है जिसमें फिल्म के तीनों कलाकारों का फनी लुक है। इसके साथ मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है।

कटरीना कैफ की फिल्म ‘फोन भूत’ रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में कटरीना के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर मुख्य भूमिका में हैं। कटरीना के फैन्स उनकी इस फिल्म का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। ‘फोन भूत’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। मंगलवार को इसका एक नया पोस्टर रिलीज किया गया, जिसमें फिल्म के तीनों कलाकार नजर आ रहे हैं। उनके पीछे भूत बने हुए कई लोग हैं और एक भूत का कार्टून भी है। पोस्टर पर लिखा है, ‘एक भयानक कॉमेडी।‘ नए पोस्टर के साथ मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है

कब रिलीज होगी फिल्म

 

एक्सेल एंटरटेनमेंट की यह फिल्म भूतों की दुनिया को मजेदार अंदाज में दिखाएगी। फिल्म 7 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। कटरीना ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, ‘फोन भूत की दुनिया में आपका स्वागत है। 7 अक्टूबर 2022 को आपके नजदीकी सिनेमघरों में आ रहे हैं।‘

विकी कौशल का कमेंट

कटरीना के पोस्टर पर विकी कौशल ने कमेंट सेक्शन में भूत और हार्ट का इमोजी बनाया। फैन्स के भी खूब कमेंट्स आए हैं। एक ने कहा, ‘यह बहुत मजेदार लग रहा है। आम बॉलीवुड कहानी नहीं।‘ एक ने लिखा, ‘आप अपनी फिल्मों को लेकर बहुत मेहनत करती हैं। जिस तरह की कहानी और स्क्रिप्ट चुनती हैं वह कमाल है। फोन भूत ऐसा ही एक प्रयोग है।‘

कौन हैं निर्देशक और निर्माता 

‘फोन भूत’ का निर्देशन गुरमीत सिंह ने किया है। इसकी कहानी रवि शंकर और जसविंदर बाथ ने लिखी है। फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी का प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने निर्मित किया है। देखना होगा कि कटरीना, सिद्धांत और ईशान की इस तिकड़ी को फैन्स कितना पसंद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed