Pathaan Box Office Collection Day 39: छठे शनिवार को बड़ी पठान की डिमांड, शाहरुख खान की फिल्म ने कमाए इतने करोड़
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान ने फिल्म के 38वें दिन की कमाई ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया था और एसएस राजामौली की बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.
नई दिल्ली:
शाहरुख खान की पठान का क्रेज खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. रिलीज के 39वें दिन भी फिल्म ने छलांग लगाई है. दरअसल, हालिया रिलीज सेल्फी और शहजादा के कलेक्शन में जहां बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है तो वहीं पठान की कमाई में छठे हफ्ते भी बढ़ोत्तरी देखी गई है. वहीं इसकी खुशी किंग खान की वाइफ गौरी खान ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसी बीच रिलीज के बाद छठे शनिवार के कलेक्शन की डिटेल सामने आ गई है, जिसे देखकर फैंस को की खुशी दोगुनी होने वाली है.
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की मानें तो 39वें दिन पठान ने 2.15 करोड़ की कमाई की है, जो कि 38वें दिन से ज्यादा है. वहीं छठे शनिवार की कमाई मिलाकर फिल्म ने हिंदी भाषा में 512.85 करोड़ की कमाई कर ली है. जबकि फिल्म का भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 531.91-532 करोड़ के बीच हो गया है. इतना ही नहीं पठान ने छठे शनिवार को 110 प्रतिशत की छलांग लगाई है, जो की ब्लॉकबस्टर है.