Pathaan Box Office Collection Day 21: ‘वेलेंटाइन डे’ पर बढ़ी ‘पठान’ देखने वालों की भीड़, शाहरुख खान की फिल्म ने की इतनी कमाई
20वें दिन पठान ने 4-5 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो कि और दिनों से कम थी. लेकिन वैलेंटाइन डे के मौके पर यह रफ्तार तेज हो गई.
नई दिल्ली:
पठान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की धीमी रफ्तार में उछाल देखने मिला है. शाहरुख खान की फिल्म ने वेलेंटाइन डे के मौके पर भी अच्छी कमाई की है, जिसके चलते पठान का क्रेज खत्म होता नहीं दिख रहा है. जहां फिल्म 500 करोड़ की कमाई करती हुई दिख रही है. तो वहीं वर्ल्ड वाइड फिल्म 960 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है. इसके बाद फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हो गई है. वहीं इस खास मौके पर शाहरुख ने भी वेलेंटाइन के मौके पर फैंस का शुक्रिया अदा किया है.
500 करोड़ के करीब पहुंच पठान
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की मानें तो फिल्म ने ऑल इंडिया 5.60 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का घरेलू नेट 482.23 करोड़ हिंदी में जबकि 17.60 करोड़ साउथ में कमाई हुई है, जिससे फिल्म का कुल नेट 498.85 करोड़ हो गया है. वहीं डॉमेस्टिक ग्रॉस की बात करें तो फिल्म 600 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. जबकि वर्ल्ड वाइड ग्रॉस 960 करोड़ तक पहुंच चुका है.
1000 करोड़ की राह में पठान
20वें दिन पठान ने 4-5 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो कि और दिनों से कम थी. लेकिन वैलेंटाइन डे के मौके पर यह रफ्तार तेज हो गई. सोमवार के कलेक्शन के साथ पठान की कुल कमाई लगभग 493.25 करोड़ की कमाई की थी. जबकि वर्ल्ड वाइड फिल्म 953 करोड़ का कलेक्शन किया था.
बता दें. शाहरुख खान , दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसे फैंस का बेहद प्यार मिल रहा है. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही फिल्म जवान के साथ सिनेमाघरों में दोबारा दिखेंगे. इसके चलते एक्टर ने शूटिंग भी शुरु कर दी है. फिल्म की बात करें तो किंग खान के अलावा साउथ सुपरस्टार नयनतारा , दीपिका पादुकोण जवान का हिस्सा होंगी, जिसे एटली डायरेक्ट कर रहे हैं.