OMG 2 OTT Release Date: अक्षय कुमार की ओएमजी 2 इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, जानें कब और कैसे देख पाएंगे फिल्म

OMG 2 OTT Release Date: अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की ओएमजी 2 की ओटीटी रिलीज डेट आ गई है. फिल्म आठ अक्तूबर को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.

नई दिल्ली: 

OMG 2 OTT Release Date: सिनेमाघरों में अपने कंटेंट से दिल जीतने वाली अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ अब 8 अक्तूबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. अमित राय द्वारा निर्देशित, ओएमजी 2 में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम लीड रोल में नजर आए. इस फिल्म में कॉमेडी के जरिये एक जरूरी बात को दर्शकों के सामने पेश किया गया और इसको ए सर्टिफिकेट मिलने के बावजूद सिनेमाघरों में इसे अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला. अब ओएमजी 2 नेटफ्लिक्स पर 190 देशों के दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी.

नेटफ्लिक्स पर ‘ओएमजी 2’ को लेकर अक्षय कुमार ने कहा, ‘ओएमजी 2 को सिनेमाघरों में मिले प्यार से हम रोमांचित हैं. यह कहानी सीमाओं से परे और दूर तक ले जाने वाली है. हमें भरोसा है कि नेटफ्लिक्स के साथ हम फिल्म को दुनिया भर के मनोरंजन प्रेमियों तक ले जाने में सक्षम होंगे. आशा है कि हमारा मेहनत खुशियां फैलाती रहेगी.’

वायाकॉम18 स्टूडियोज के सीओओ अजीत अंधारे कहते हैं, ‘ओएमजी 2 की सिल्वरस्क्रीन से नेटफ्लिक्स तक की यात्रा एक लंबी छलांग है. हमारे सीक्वल ने दर्शकों को कॉमेडी और विषयपरक कंटेंट का एक शानदार कॉकटेल देकर ओएमजी फ्रेंचाइजी को एक नए मुकाम पर पहुंचाया है.’

केप ऑफ गुड फिल्म्स और वाकाऊ फिल्म्स के सहयोग से वायाकॉम18 स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत ओएमजी 2 अमित राय लिखित और निर्देशित है. फिल्म का निर्माण अरुणा भाटिया, ज्योति देशपांडे, अजीत अंधारे, स्वरूप परेश रावल, हेमा ए. ठक्कर, विपुल डी. शाह, अश्विन वर्दे और राजेश बहल ने किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed