National Film Awards: अजय देवगन और सूर्या बेस्ट एक्टर, ‘सोराराई पोतरू’ बेस्ट फिल्म

68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का आयोजन दिल्ली में हुआ। कोरोना की वजह से पिछले दो साल से सेरेमनी का आयोजन नहीं हो पाया था हालांकि पुरस्कारों की घोषणा की गई थी। 400 से अधिक फिल्मों का आवेदन मिला।

68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का आयोजन दिल्ली में हुआ। कोरोना की वजह से पिछले दो साल से सेरेमनी का आयोजन नहीं हो पाया था। हालांकि पुरस्कारों की घोषणा की गई थी। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के लिए 10 सदस्यीय जूरी का नेतृत्व फिल्ममेकर विपुल शाह ने किया। अन्य सदस्यों में सिनेमैटोग्राफर धरम गुलाटी, जीएस भास्कर, श्रीलेखा मुखर्जी, ए कार्तिकराजा, वीएन आदित्य, संजीव रतन, विजी तंपी, एस थंगदुरई और निशिगंधा शामिल हैं।

मध्य प्रदेश मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट

 

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के लिए 400 फिल्मों का आवेदन मिला। इनमें 300 फीचर फिल्म और 150 नॉन फीचर फिल्म हैं। ये फिल्में 30 अलग-अलग भाषाओं में हैं। मध्य प्रदेश को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवॉर्ड मिला। जूरी ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश का विशेष उल्लेख किया।

बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

 

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सूर्या की ‘सोराराई पोतरू’ (Soorarai Pottru) छाई रही। फिल्म को अलग-अलग कुल 5 अवॉर्ड मिले। सूर्या को ‘सोराराई पोतरू’ के लिए और अजय देवगन को ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड के लिए चुना गया।

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेता:

 

बेस्ट हिंदी फिल्म- तुलसीदास जूनियर

स्पेशल  मेंशन- बाल कलाकार वरुण बुद्धादेव (तुलसीदास जूनियर)

बेस्ट कॉस्ट्यूम डायरेक्टर- नचिकेत बार्वे, महेश शेरला (तानाजी: द अनसंग वारियर)

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- अनीस नादोदी (कप्पेला) (मलयालम)

बेस्ड एडिटिंग- श्रीकर प्रसाद, sivaranjiniyum innum sila pengalum (तमिल)

बेस्ट स्क्रीनप्ले राइटर- 1. शालिनी ऊषा नैयर और सुधा कोंगड़ा (सोराराई पोतरू), 2.मडोने अश्विन, (मंडेला) (तमिल)

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- सुप्रतिम भोल (अविजात्रिक) (बंगाली)

बेस्ट लिरिक्स राइटर- मनोज मुंतसिर (साइना)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- 1. थमन एस (Ala Vaikunthapurramuloo) (तेलुगू), 2. जीवी प्रकाश कुमार (सोराराई पोतरू)

बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- ननचम्मा (AK Ayyappanum Koshiyum) (मलयालम)

बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- राहुल देशपांडे (मी वसंतराव) (मराठी)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली (Sivaranjiniyum Innum Sila Pengalum) (तमिल)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- बीजू मेनन (AK Ayyappanum Koshiyum) (मलयालम)

बेस्ट एक्ट्रेस- अपर्णा बालामुरली (सोराराई पोतरू) (तमिल)

बेस्ट एक्टर- सूर्या (सोराराई पोतरू) (तमिल), अजय देवगन (तानाजी: द अनसंग वॉरियर)

बेस्ट डायरेक्टर- सचिदानंद केआर (AK Ayyappanum Koshiyum) (मलयालम)

बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इश्यू- 1. जस्टिस डिलेड बट डिलिवर्ड (हिंदी), 2. थ्री सिस्टर्स (बंगाली)

बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होल्सम एंटरटेनमेंट- तानाजी: द अनसंग वॉरियर

बेस्ट फीचर फिल्म- सोराराई पोतरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed