Kunal Khemu and Soha Love Story : कुणाल के साथ अपने रिश्ते को बताने से सोहा को था ये डर, जानें फिर कैसे बने पटौदी खानदान के दामाद

कुणाल खेमू का आज बर्थडे है। कुणाल अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम बात करते हैं। लेकिन उनकी और सोहा अली खान की लव स्टोरी काफी क्यूट है। आज कुणाल के बर्थडे पर बताते हैं उनकी लव स्टोरी के बारे में।

कुणाल खेमू और सोहा अली खान बॉलीवुड के परफेक्ट कपल्स में से एक हैं। दोनों की लव मैरिज है। रिलेशनशिप में आने से पहले कुणाल और सोहा पहले को-स्टार्स थे और फिर धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदलती गई। आज कुणाल के बर्थडे पर बताते हैं उनकी और सोहा की क्यूट लव स्टोरी के बारे में। दोनो ने फिल्म ढूंढते रह जाओगे में साथ में काम किया था। हालांकि उस वक्त उनके मन में एक-दूसरे को लेकर कुछ नहीं था। दोनों सिर्फ अपने काम और फिल्म पर फोकस करना चाहते थे। इसके बाद फिर फिल्म 99 की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच बॉन्ड बढ़ा। इस फिल्म के दौरान सोहा, कुणाल की तरफ अट्रैक्ट होने लगीं। सबसे पहले जो सोहा ने कुणाल में नोटिस किया वो थी उनकी आंखें और स्माइल। सोहा ने बताया था, मैंने उनकी आंखें और स्माइल नोटिस की। वह शांत रहते थे और काफी बार रहस्यमय से लगते थे यानी कि समझ ही नहीं आता था कि वह कैसे हैं। लेकिन वह मेरे दिल में अपनी जगह बनाते जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed