Kota Factory 2 Teaser: स्टूडेंट्स के फेवरेट ‘जीतू भैया’ लौटे, इस बार नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे सीरीज
कोटा फैक्ट्री’ का सीजन 2 जल्द ही आने वाला है। इस बार यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे। दूसरे सीजन का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इसमें युवाओं के एक बैच के बारे दिखाया गया है कि किस तरह वह आईआईटी में जगह बनाने के लिए संघर्ष करते हैं। इस सीजन में भी वैभव, बालमुकुंद और उदय की जिंदगी की झलक दिखने को मिलेगी। वे प्रवेश परीक्षा को क्रैक करने की पूरी तैयारियों में जुटे हैं और उनकी चिंताएं तब बढ़ जाती हैं जब उन्हें बताया जाता है कि उनके फिजिक्स के टीचर जीतू भैया (जीतेंद्र कुमार) अब सेंटर से नहीं जुड़े हैं।
जीतू भैया का डायलॉग
वैभव दुविधा में पड़ा है कि वह आईआईटी में दाखिले के लिए इतनी मेहनत क्यों कर रहा है? क्या वह यह सब चाहता भी है? जीतू भैया टीजर में प्रेरित करने वाला डायलॉग बोलते हैं, ‘अब सपने देखोगे तो टूट ही जाएंगे। एक तो ये वर्ड ही यूज करना छोड़ दो- सपना, एम बोलना शुरू करो। सपने देखे जाते हैं, एम अचीव की जाती है।‘
निर्देशक ने क्या कहा
सीरीज के निर्देशक राघव सुब्बू ने कहा कि ‘एक निर्देशक के तौर पर मैं ऐसी कहानियां बनाने की कोशिश करता हूं जो दर्शकों को प्रेरित और रोमांचित करें। “कोटा फैक्ट्री 2” में छात्रों की यात्रा और उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में आने वाले संघर्षों को दिखाया गया है, जो वास्तविक लगता है। नेटफ्लिक्स के दर्शकों के साथ कॉन्टेंट शेयर करने को लेकर उत्साहित हूं।‘
कब होगी स्ट्रीमिंग
सीरीज मे जीतेंद्र कुमार के अलावा मयूर मोरे, रंजन राज, आलम खान, एहसास चन्ना, रेवती पिल्लई और उर्वी सिंह हैं। दूसरे सीजन का प्रीमियर 24 सितंबर 2021 को नेटफ्लिक्स पर होगा।