Koffee With Karan 7 Release Date: करण जौहर को नहीं पड़ रहा ट्रोलिंग का असर, बताया कब आ रहा शो का नया सीजन
फिल्ममेकर करण जौहर ‘कॉफी विद करण’ के 7वें सीजन को लेकर आने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गए हैं। काफी दिनों से शो की चर्चा हो रही थी और अब इसकी रिलीज डेट सामने आ चुकी है। शो जुलाई में शुरू हो रहा है।
Koffee With Karan Release Date: फिल्ममेकर करण जौहर एक बार फिर ‘कॉफी विद करण’ के 7वें सीजन को दर्शकों के बीच लाने के लिए तैयार हो गए हैं। करण जौहर कई सालों से इस शो को होस्ट कर रहे हैं और सेलेब्स से कई तरह की बातें करते हैं। अब इसके 7वें सीजन का लोगों को बेसब्री से इंतजार था और ये इंतजार अब खत्म हो गया है। करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पहले तो वह ट्रोलिंग वाले मैसेज को इग्नोर कर रहे हैं। फिर आखिर में उन्होंने शो की रिलीज डेट भी बता दी।
जुलाई में आयेगा कॉफी विद करण 7
करण जौहर ने शो कॉफी विद करण 7 का प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में करण कहते हैं, ‘मुझे पता है सभी को कॉफी विद करण का बेसब्री से इंतजार है। फिर वीडियो में ट्रोलर्स के मैसेज दिखने लगते हैं। जिसमें कुछ लोग उन्हें नेपो किंग तो कुछ उन्हें बायकॉट करने की बात कर रहे हैं। इन सभी मैसेज को करण साफ तौर पर इग्नोर करते हैं और कहते हैं मुझे पता है सब नहीं लेकिन कुछ लोग तो इंतजार कर ही रहे हैं।’
सेलेब्स के आगे गिड़गिड़ाए करण
इसी वीडियो में आगे दिखता है कि करण जौहर फोन पर कई सेलेब्स के आगे गिड़गिड़ा रहे हैं कि शो में आ जाओ। करण कहते हैं, ‘मैं कोई पर्सनल सवाल नहीं करूंगा। दो गिफ्ट हैंपर दूंगा। हमारी पुरानी दोस्ती है शो के लिए खत्म कर दोगे क्या। मैं तुम्हें लॉन्च कर दूंगा। कई सारी बातों के बाद आखिर में करण कहते हैं, ‘सभी को छोड़ो मैं धमाका करने वाला हूं। सभी मुझसे नफरत या प्यार कर सकते हैं लेकिन आप कभी कॉफी विद करण से बोर नहीं हो सकते हैं। 7 जुलाई तो कॉफी विद करण का 7वां सीजन रिलीज हो रहा है।’