Koffee With Karan 7: रणवीर सिंह की मिमिक्री देख लोटपोट हुए फैन्स, बोले- बॉलीवुड का सबसे बड़ा एंटरटेनर
Ranveer Singh’s Mimicry: कॉफी विद करण 7 के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह ने एंटरटेनमेंट का ऐसा डोज दिया कि लोग अभी तक इसकी ही बातें कर रहे हैं। साथ ही लोगों ने एक्टर को बिग एंटरटेनर का तमगा दे डाला है।
करण जौहर के मच अवेटेड चैट शो कॉफी विद करण 7 (Koffee With Karan 7) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। इस चैट शो के पहले एपिसोड में आलिया भट्ट और रणबीर सिंह बतौर मेहमान पहुंचें। दोनों ने करण जौहर के मजेदार सवालों का जवाब भी दिया और उनके साथ खूब मस्ती भी की। इस दौरान आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) संग अपनी खूबसूरत लव स्टोरी से जुड़े अनसुने किस्से शेयर किए और यह भी बताया कि उनसे शादी करने के बाद उनकी जिंदगी में क्या-क्या बदलाव आए हैं? वहीं रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने इस पूरे एपिसोड को एंटरटेनिंग बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी। शो में उन्होंने खुद से जुड़े कई राज खोले तो वहीं वह बॉलीवुड के तमाम एक्टर्स की मिमिक्री भी करते हुए नजर आए।
रणवीर सिंह ने जीता लोगों का दिल
वैसे यह बात तो हर कोई जानता है कि रणवीर सिंह का दूसरा नाम है- एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और सिर्फ एंटरटेनमेंट…। इसका अंदाजा आपको कॉफी विद करण 7 के पहले एपिसोड को देखकर ही लग जाएगा। इस एपिसोड में रणवीर सिंह ने हूबहू ऋतिक रोशन, अजय देवगन और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद की मिम्रिकी की। साथ ही उन्होंने वरुण धवन, आमिर खान और कार्तिक आर्यन की भी खूब नकल उतारी। जो लोग कॉफी विद करण 7 का पहला एपिसोड देख चुके हैं, वह सोशल मीडिया पर लगातार एक्टर की तारीफ कर रहे हैं।