Kiara Advani ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शेयर किया खास वीडियो, केमेस्ट्री ने जीता फैंस का दिल- देखें Video
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और इंडस्ट्री में चॉकलेटी ब्वॉय के नाम से फेमस सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की जोड़ी सोशल मीडिया पर धूम मचाती आई है. कभी वेकेशन की खबरें तो कभी उनके रिलेशनशिप रयूमर्स से दोनों आए दिनों लाइमलाइट में बने रहे. वहीं 12 अगस्त को दोनों की फिल्म ‘शेरशाह’ रिलीज हो चुकी है, इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया. वहीं अब हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.
केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल
हाल ही में कियारा आडवाणी (Kiara Advani Video) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक बेहद ही खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दोनों का अंदाज फैंस को दीवाना बना रहा है. इस वीडियो को अभी तक 3.1 मिलियन बार देखा जा चुका है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कियारा ने व्हाइट कलर का लंहगा पहना हुआ है और पीले रंग का दुपट्टा उनके लुक पर चार चांद लगा रहा है. वहीं सिद्धार्थ ही ब्राउन जैकेट और ब्लैक पैंट शर्ट के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों की ट्यूनिंग सोशल मीडिया पर छा गई है. दोनों अब जल्द ही कपिल शर्मा के शो में नजर आने वाले हैं.