Khatron Ke Khiladi 12 Winner: फैन्स बोले- ‘ट्रॉफी कोई भी ले गया हो, दिल तो फैजल ने ही जीता’
Khatron Ke Khiladi 12 Winner: ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ का फिनाले में कोरियोग्राफर तुषार ने इस शो का खिताब अपने नाम कर लिया। लेकिन इस शो के फैन्स ट्रॉफी के हकदार तुषार नहीं बल्कि फैजल शेख को मान रहे हैं।
Khatron Ke Khiladi 12 Winner News: रविवार रात हुए ‘खतरों के खिलाड़ी 12 ग्रैंड फिनाले में इस शो को अपना नया विनर मिल गया। कई हैरतअंगेज स्टंट्स को अंजाम देने के बाद सभी कंटेस्टेंट को पछाड़ते हुए कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने विनर ट्रॉफी पर अपनी मुहर लगा दी। लेकिन आपको बता दें शो के विनर के रूप में शायद इस शो के फैन्स शायद दूसरे नाम की उम्मीद लगाए हुए थे। और वो कंटेस्टेंट थे फैसल शेख।
इसमें कोई दो राय नहीं है कि ‘खतरों के खिलाड़ी 12‘ के हर स्टंट में जीत हासिल करने में टिकटॉक स्टार फैजल शेख ने पूरी जान झोंक दी। फेजल पूरे शो के दौरान इस रियलिटी शो के फैन्स के फेवरेट बने रहे। लेकिन आखिरी टास्क में किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया तुषार कालिया ने टास्क को बेहतरीन परफॉर्म कर सबसे बड़े Khatron Ke Khiladi का टैग अपने नाम कर लिया। तुषार कालिया ने चाहे सबको पीछे छोड़ते हुए सीजन 12 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है, लेकिन सोशल मीडिया पर अभी फैन्स इस शो में फैजल शेख की तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे है। एक यूजर ने विनर की घोषणा को लेकर लिखा, ‘ट्रॉफी कोई भी लेके गया हो दिल तो फैसल शेख ने जीता है। हमें आप पर गर्व है, फैजू, कोई बात नहीं फैसला कुछ भी रहा हो लेकिन हमारे लिए हमारे लिए विनर आप ही हो। हम आपसे प्यार करते हैं और हमेशा करते रहेंगे और किसी भी चीज का हमें कोई फक्र नहीं पड़ता।’तुषार नहीं फैजल शेख थे इस ट्रॉफी के हकदार
Khatron Ke Khiladi 12 शो में ऐसे कई टास्क देखने को मिले जिसमें फैजल शेख ने अपनी जान तक की परवाह किए बिना टास्क को बखूबी अंजाम दिया। शायद इसी वजह से वह शो के ना सिर्फ टॉप कंटेस्टेंट बल्कि फेवरेट कंटेस्टेंट बनकर भी उभरे। फैजल की एक फैन ने लिखा, ये आसान नहीं होता कि जीरो बैकग्राउंड से आने के बावजदू सेलिब्रिटी कंटस्टेंट को हराकर टॉप के मुकाम पर पहुंचना। एक अन्य ने लिखा, ‘लोग उन्हें (फैजल शेख) केवल एक टिकटॉकर गवार और क्या नहीं कहते थे।अब उसने साबित कर दिया है कि वह सिर्फ एक टिकटॉकर के अलावा भी बहुत कुछ है। हमें आप पर इतना गर्व है कि आपने इस शो का अंतिम स्टंट किया और दूसरे स्थान पर आ गए आप हम सभी के लिए एक विनर से कम नहीं हैं।’
विनर तुषार को 20लाख की प्राइज मनी के साथ मारुति सुजुकी स्विफ्ट मिली
‘खतरों के खिलाड़ी 12’ का फिनाले रविवार रात को हुआ। ग्रैंड फिनाले में रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म ‘सर्कस’ के कलाकार रणवीर सिंह, वरुण शर्मा, जॉनी लीवर और संजय मिश्रा मेहमान बनकर पहुंचे। ‘खतरों के खिलाड़ी 12‘ का प्रीमियर 2 जुलाई को किया गया था। फिनाले स्टंट में तुषार के अलावा फैजल शेख और मोहित मलिक पहुंचे औरतुषार ने मोहित और फैजल को मात देकर सीजन 12 की ट्रॉफी जीत ली। ट्रॉफी के अलावा उन्हें 20 लाख रुपये और एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार दी गई।