Khatron Ke Khiladi 12 में बुरा हुआ शिवांगी जोशी का हाल, फैन्स को भी लगेगा 440 वोल्ट का झटका

Shivangi Joshi on Khatron Ke Khiladi 12: शिवांगी जोशी ने हालिया इंटरव्यू के दौरान खतरों के खिलाड़ी 12 से जुड़े अपने अनुभवों को शेयर किया है। एक्ट्रेस इस शो को लेकर काफी उत्साहित हैं।

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) इन दिनों केपटाउन में हैं। जल्द ही वह रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) में नजर आएंगी। केपटाउन में शिवांगी जोशी इसी शो की शूटिंग में व्यस्त हैं। अब तक पर्दे पर शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने संस्कारी बेटी और बहू का ही रोल अदा किया है। रोहित शेट्टी के शो के लोगों के दिलों बस चुकी ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की नायरा खतरनाक स्टंट करती हुई नजर आएगी। शिवांगी जोशी इस शो को लेकर काफी उत्साहित हैं और अपने हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया है कि उनकी परफॉर्मेंस को देखकर फैन्स को काफी गर्व महसूस होगा। साथ ही एक्ट्रेस ने अपने अनुभव भी शेयर किए हैं।

शिवांगी जोशी ने दिया अपना बेस्ट
ईटाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में शिवांगी जोशी ने बताया है कि उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 12 के हर एक स्टंट को बखूबी निभाया है। एक्ट्रेस के मुताबिक, ‘इस शो की बदौलत मुझे यकीनन काफी बदलाव महसूस हुआ लेकिन साथ में काफी स्ट्रेस भी महसूस होता है। पहली बार दर्शक मुझे शो पर बिना ग्लिसरीन के रोते हुए देखेंगे। मुझे चिल्लाते हुए देखेंगे। इस बात को सोच कर एक अजीब सी फीलिंग्स भी हैं। लेकिन मैं खुश हूं कि मुझे कुछ नया करने को मिला है। हम सभी अच्छा परफॉर्म करने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि लोग सभी कंटेस्टेंट्स पर गर्व महसूस करेंगे।

बिग बॉस का ऑफर ठुकरा चुकी हैं शिवांगी 
शिवांगी जोशी ने ये रिश्ता क्या  कहलाता है के बाद कलर्स चैनल के बालिका वधू 2 में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया। हालांकि यह शो उम्मीद के मुताबिक हिट नहीं हो पाया। इसके बाद खबरें आईं कि शिवांगी जोशी को रिएलिटी शो बिग बॉस 16 के मेकर्स की ओर से अप्रोच किया गया है। शिवांगी जोशी ने इस शो के ऑफर को ठुकराकर खतरों के खिलाड़ी 12 को चुना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed