KBC Promo : गलत खबरों से रहें सतर्क, अमिताभ बच्चन बोले- ज्ञान जहां से मिले बंटोर लो, लेकिन पहले टटोल लो

अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो के जरिए एक मैसेज दिया गया है और वह ये कि सोशल मीडिया पर जो गलत खबरें होती हैं उनसे बचें। प्रोमो को काफी पसंद किया जा रहा है।

अमिताभ बच्चन शो कौन बनेगा करोड़पति के साथ वापसी कर रहे हैं। शो का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में दिखाया गया है कि एक कंटेस्टेंट बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठी होती है। बिग बी उनसे सवाल करते हैं कि इनमे से किसमे जीपीएस की टेक्नोलॉजी है। इसमें ऑप्शन दिए जाते हैं – A टाइपराइटर B टेलीविजन C सैटेलाइट D 2हजार का नोट। सामने बैठी कंटेस्टेंट कहती है इसका जवाब तो सबको पता है और वह D ऑप्शन को चुनती है यानी कि 2 हजार का नोट। बिग बी कहते हैं ये गलत जवाब है। कंटेस्टेंट को यकीन ही नहीं होता और वह कहती हैं कि आप मेरे साथ प्रैंक कर रहे हैं न। बिग बी कहते हैं कि सच में आपका गलत जवाब है जिसके बाद कंटेस्टेंट कहती है कि सर न्यूज में तो मैंने यही देखा था। इसमें मेरी क्या गलती है।

इसके बाद बिग बी कहते हैं कि जो फेक खबरें होती हैं उनसे बचें। वह कहते हैं, ज्ञान जहां से भी मिले बंटोर लो, लेकिन पहले टटोल लो। इस प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा है, हम सभी ऐसे किसी इंसान को जानते हैं जो हमें ऐसी अनवैरिफाइड संसनी खबरें सुनाता है तो उन्हें टैग करें और बताएं कि ज्ञान जहां से मिले बंटोर लो, लेकिन पहले टटोल लो।

बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति शो को काफी सालों से प्यार मिल रहा है। साल 2000 से इस शो की शुरुआत होती थी। पिछले साल ही शो ने 1000 एपिसोड्स पूरे किए थे और इस स्पेशल एपिसोड में बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली नंदा आए थे।

अमिताभ बच्चन भी इस शो को शुरू से होस्ट कर रहे हैं। सिर्फ तीसरे सीजन को उन्होंने होस्ट नहीं किया था क्योंकि उसे शाहरुख खान ने होस्ट किया था। इसके बाद से सभी सीजन में सिर्फ बिग बी होस्ट रहे हैं।

बिग बी के पास अभी कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं जिसमें ब्रह्मास्त्र, गुड बाय, प्रोजेक्ट के और ऊंचाई शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed