Kbc 14 : अमिताभ बच्चन के सामने ही कंटेस्टेंट ने उतारी शर्ट और पूरे स्टेज पर घूमे, एक्टर ने देखें फिर क्या कहा
अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति 14 आ रहा है। इस शो का हाल ही में नया प्रोमो आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कंटेस्टेंट ने बिग बी के सामने ही शर्ट उतार दी।
कौन बनेगा करोड़पति में कौन नहीं जाना चाहता। कई लोगों का सपना होता है कि वे अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठें। फिलहाल कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन आ रहा है। शो में काफी मजेदार कंटेस्टेंट्स आ रहे हैं जो शानदार गेम खेलने के साथ-साथ बिग बी के साथ मस्ती भी करते हैं। अब शो का नया प्रोमो आया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इसमे फास्टेस्ट फिंगर जीतने के बाद एक कंटेस्टेंट ने कुछ ऐसा किया कि ऑडियंस के साथ-साथ अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए। उन्हें भी यकीन नहीं हुआ कि आखिर ये क्या हो रहा है।
दरअसल, फास्टेस्ट फिंगर में कंटेस्टेंट विजय गुप्ता जीत जाते हैं और अब उन्हें बिग बी के सामने बैठकर खेलने का मौका मिलेगा। फास्टेस्ट फिंगर जीतने पर विजय इतने खुश होते हैं कि वह सीधा सीट से उठकर आते हैं और अपनी शर्ट उतारकर घूमने लग जाते हैं। इसके बाद वह ऑडियंस में बैठे परिवार के पास जाते हैं और उन्हें गले लगाते हैं। वह शर्ट वहीं ऑडियंस के बीच छोड़ जाते हैं।
इसके बाद वह वापस आते हैं तो बिग बी कहते हैं, भाई साहब शर्ट तो पहन लीजिए पहले। हमें डर है कि धीरे-धीरे आप बाकी के कपड़े भी ना निकाल दें। विजय जैसे ही अपनी एक्साइटमेंट संभालते हैं फिर वह साइड में जाकर शर्ट और माइक पहनते हैं।