आज से टीवी पर आएगा Kaun Banega Crorepati-13, रात 9 बजे से होगी शुरुआत

मुंबई. टीवी जगत का पॉपुलर शो Kaun Banega Crorepati का आज से भव्य आगाज होने जा रहा है. लोगों का मनोरंजन करने के लिए ये शो एक बार फिर दस्तक दे रहा है. महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपने सवालों के पिटारे के साथ आपके बीच हाजिर होंगे. इस शो को लेकर लोगों में पहले ही बेचैनी थी और अब उस बेचैनी का निदान आज मिल जाएगा.

आज से आएगा कौन बनेगा करोड़पति
Kaun Banega Crorepati एक ऐसा शो है, जिसने हर सीजन में कामयाबी के नए रिकॉर्ड बनाए हैं. अब एक बार फिर से अमिताभ बच्चन अपने अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से इसका प्रोमो हर जगह छाया हुआ है. आखिरकार आज से रात 9 बजे से Kaun Banega Crorepati की शुरुआत होगी.

शो में हुए कई बदलाव
आज यानी 23 अगस्त को शो का प्रीमियर होगा. इस सीजन में सीमित संख्या में स्टूडियो में दर्शक भी होंगे. कोरोना की वजह से सीजन 12 में दर्शकों को स्टूडियो में आमंत्रित नहीं किया गया था. इसके साथ ही ऑडियंस पोल लाइफलाइन एक बार फिर से लौट आया है. इस सीजन में फास्टेस्ट फिंगर को बदलकर फर्स्ट ट्रिपल टेस्ट कर दिया गया है. कंटेस्टेंट को 3 सही जवाब देने होंगे. इसके अलावा टाइमर का नाम बदलकर धुक-धुकी जी किया गया है. हफ्ते के आखिर में शानदार शुक्रवार होगा जहां जानी-मानी हस्तियां पहुंचेंगी.

‘केबीसी 13’ के पहले कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ गया है. हाल ही में एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें एक शख्स को हॉटसीट पर बैठे हुए दिखाया गया है. Amitabh Bachchan ने शख्स का परिचय करवाते हुए कहते नजर आ रहे हैं. अमिताभ ने बताया कि इनका नाम ज्ञानराज है और यह बीएसए के उन 100 यंग साइंटिस्ट के प्रतिष्ठित ग्रुप में शामिल हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी को परामर्श देने के लिए चुना गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed