Katrina Kaif ने कुछ इस अंदाज में मनाया अपनी मॉम का बर्थडे, पति विक्की कौशल के बिना फैमिली के साथ दिया पोज

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी फैमिली को खुश करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती है. एक्ट्रेस ने आज अपनी मॉम का 70वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी दमदार एक्टिंग और ग्लैमरस अदाओं को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. हाल ही में कैटरीना ने विक्की कौशल संग शादी अंदाज में शादी रचाई. दोनों की शादी में उनके दोस्त और करीबी फैमिली वाले पहुंचे थे. दोनों स्टॉर्स की वेडिंग फोटोज इंटरनेट पर काफी दिनों तक वायरल हुई थी. एक्ट्रेस शादी के बाद अपने फैमिली को खुश करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती है.

आज कैटरीना कैफ की मां सुजैन तुरकोट का 70 वां बर्थडे है. ऐसे में एक्ट्रेस ने बड़े ही धूमधाम से अपनी मॉम का जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. इसकी कुछ झलकियां उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर की है. फोटोज में मां-बेटी की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है.

कैटरीना ने मां के लिए लिखा स्पेशल पोस्ट

कैटरीना ने अपनी मां के 70 वें जन्मदिन को अपने पूरे परिवार के साथ मनाया. तस्वीरों में सुजैन अपने जन्मदिन के केक के साथ पोज देती दिखाई दे रही थीं और अपने खास दिन पर अपनी प्यारी बेटियों से घिरी हुई थीं. हालांकि इस सेलिब्रेशन में विक्की कौशल गायब दिखें. कैटरीना ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी 70वां मम्मा…आप हमेशा उस आनंद और साहस के साथ जीवन जिएं जो आप करते हैं …… .. अपने बहुत शोर करने वाले बच्चों से घिरे”.

कैटरीना की बहन ने भी किया पोस्ट

कैटरीना की बहन इसाबेल कैफ ने भी अपनी मां के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया. उन्होंने मॉम की फोटो शेयर किया. साथ ही एक खास कैप्शन भी लिखा, ‘हैप्पीएस्ट ऑफ बर्थडे मामा…यहां सबसे खराब मैट्रिआर्क के आसपास है. आपको चन्द्रमा में जाकर वापस आने तक प्यार करूंगी”. फैंस कैटरीना और इसाबेल की फोटोज पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

कैटरीना की फैमिली फोटोज में फैंस विक्की कौशल को काफी ज्यादा मिस कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”बाहर और अंदर से एक खूबसूरत सॉल…आप काफी ज्यादा केरिंग हो”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”आप सिर्फ सुंदरता के प्रतीक हैं..आपको दुनिया की सारी खुशियां मिले”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”विक्की भैया को साथ लाना चाहिए था ना…वो रहते तो और भी ज्यादा मजा आता”.

इन फिल्मों में नजर आएंगी कैटरीना कैफ

बता दें कि कैटरीना को इस हफ्ते की शुरुआत में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जहां वह अपने कम्फर्टेबल स्टाइल स्टेटमेंट से लोगों का दिल जीतती नजर आई थीं. वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना सलमान खान और इमरान हाशमी के साथ टाइगर 3 की बहुचर्चित फिल्म पर काम कर रही हैं. इसके अलावा, वह सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ फोन भूत के साथ हॉरर-कॉमेडी शैली में भी हाथ आजमाती नजर आएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed