Kapil Sharma Show Uncensored: ‘अफवाह पे ये फूंक देता है’ अक्षय कुमार ने लगाई कपिल शर्मा की क्लास

अक्षय कुमार ही वो एक्टर हैं जो कपिल शर्मा पर भारी पड़ते दिखते हैं। वो कपिल के शो के इस सीजन में अपनी फिल्म ‘कठपुतली‘ का प्रमोशन करने पहुंचे थे। अब एपिसोड का एक अनसेंसर्ड वीडियो सामने आया है।

अक्षय कुमार जब भी ‘द कपिल शर्मा शो‘ (The Kapil Sharma Show) में आते हैं हंसी का जमकर तड़का लगता है। आमतौर पर कपिल शर्मा शो में आए मेहमानों का मजाक उड़ाते हैं और अपनी हाजिर जवाबी से सभी को हंसने पर मजबूर कर देते हैं लेकिन अक्षय के आगे उनकी एक नहीं चलती। अक्षय ही वो एक्टर हैं जो कपिल शर्मा पर भारी पड़ते दिखते हैं। वो कपिल के शो के इस सीजन में अपनी फिल्म ‘कठपुतली‘ का प्रमोशन करने पहुंचे थे। शो का प्रसारण टीवी पर हो चुका है। अब इस एपिसोड का अनसेंसर्ड वीडियो सामने आया है।

फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे

कपिल शर्मा अपने यूट्यूब चैनल पर शो का अनसेंसर्ड वीडियो शेयर करते रहते हैं। अक्षय के साथ उनके कुछ और मजाकिया पल जो टीवी पर नहीं दिखाया गया यहां देख सकते हैं। अक्षय के अलावा शो में रकुल प्रीत सिंह, चंद्रचूड़ सिंह और सरगुन मेहता भी पहुंचीं। उनके अलावा फिल्म के निर्माता जैकी भगनानी भी शो का हिस्सा बने।

कपिल का सवाल सुन अक्षय हुए गुस्सा

पहले ऐसी खबरें थीं कि ‘कठपुतली‘ का नाम ‘मिशन सिंड्रेला‘ है। इस पर कपिल सवाल पूछते हैं, ‘हमने सुना था कि जब कठपुतली की शूटिंग लंदन में चल रही थी तब फिल्म का नाम मिशन सिंड्रेला था और बाद में इसका नाम कठपुतली किया गया। तो क्या किसी पंडित के सलाह पर नाम बदला गया या सिंड्रेला का वीजा लगा नहीं?‘

फिल्म के नाम की सच्चाई

अक्षय जवाब देते हैं, ‘मिशन सिंड्रेला कभी था ही नहीं। ये किसने अफवाह फैला दी, किसी ने डाल दिया था मिशन सिंड्रेला। मिशन सिंड्रेला कभी इस फिल्म का नाम था ही नहीं। वो मेरी मिशन मंगल फिल्म चल गई थी तो किसी ने बोला मिशन सिंड्रेला डाल दो। ऐवईं… मिशन सिंड्रेला कैसे हो सकता है यह एक साइको थ्रिलर है। इसका मिशन क्या होग?‘ तब कपिल कहते हैं, ‘गुस्सा क्यों हो रहे हो? मैंने तो ऐसे ही पूछा।‘

कपिल का मजेदार जवाब

आगे अक्षय, अर्चना पूरन सिंह की ओर देखते हुए कहते हैं, ‘इसके बाद अफवाह पे ये फूंक देता है, गुस्सा इसके ऊपर है।‘ कपिल हंसते हुए कहते हैं, ‘हमारा धंधा ही अफवाहों पे चल रहा है, हम क्या करें?‘

 

बता दें कि ‘कठपुतली 2‘ सितंबर को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। इसके निर्देशक रंजीत एम तिवारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed