Kapil Sharma ने फ्लॉन्ट किया नया लुक, अर्चना पूरन सिंह संग शेयर की बिहाइंड द सीन की तस्वीरें
कॉमेडियन कपिल शर्मा टीवी पर वापस लौटने के लिए तैयार हैं। कपिल और अर्चना ने शो के लिए फोटोशूट कराया। कपिल ने अर्चना को अपना लकी चार्म कहा। साथ ही उन्होंने बताया कि ये तस्वीरें बिहाइंड द सीन की हैं।
कॉमेडियन कपिल शर्मा टीवी पर वापस लौटने के लिए तैयार हैं। ‘द कपिल शर्मा शो‘ का सीजन 4 शुरू होने से पहले कपिल ने अपने नए लुक की झलक दिखाई थी। अब उन्होंने अर्चना पूरन सिंह के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं। कपिल और अर्चना ने शो के लिए फोटोशूट कराया। कपिल ने अर्चना को अपना लकी चार्म कहा। साथ ही उन्होंने बताया कि ये तस्वीरें बिहाइंड द सीन की हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में #tkss (द कपिल शर्मा शो) लिखा।
बदले लुक में कपिल शर्मा
कपिल शर्मा अपना नया लुक फ्लॉन्ट कर रहे हैं। उन्होंने बीते दिन अपने इस नए लुक की झलक दिखाई थी। कपिल ने अपने हेयर स्टाइल में बदलाव किया है। उन्होंने ब्लैक टीशर्ट और पैंट के साथ व्हाइट ब्लेजर पहना है। साथही ओवरसाइज्ड सनग्लासेस लगा रखे हैं। वहीं अर्चना पूरन सिंह डेनिम आउटफिट में हैं। दोनों कैमरे की ओर देखते हुए हंस रहे हैं।
अर्चना के साथ कपिल की बॉन्डिंग
टीवी पर कपिल और अर्चना सालों से साथ काम करते आ रहे हैं। स्क्रीन पर उनकी बॉन्डिंग कमाल की है। शेयर की गई तस्वीरों में कपिल और अर्चना मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। कपिल ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- ‘मेरी लकी चार्म के साथ के शूटिंग हमेशा मजेदार होता है।‘
यूजर्स के कमेंट्स
कपिल के पोस्ट पर एक फैन ने कहा, ‘हम इंतजार कर रहे हैं।‘ एक यूजर ने लिखा, ‘अच्छा लगा आप लोग वापस लौट रहे हैं।‘ एक ने कहा, ‘मौज कर दी।‘ एक यूजर लिखते हैं, ‘कब आ रहे हैं।‘