Indian Idol 12 Winner:- उत्तराखंड के पवनदीप राजन बने इंडियन आइडल 12 के विजेता

बीते साल शुरू हुआ म्यूजिक रियलिटी शो इंडियन आइडल का सीजन 12 आज खत्म हो गया है। इस सीजन के विनर बने हैं पवनदीप राजन। पवनदीप ने 5 कंटेस्टेंट्स को मात देकर ये जीत अपने नाम की है। अरुणिता कांजीलाल सेकेंड रनरअप हैं। जबकि सायली कांबले थर्ड रनरअप, चौथे नंबर पर दानिश, पांचवे पर निहाल और छठे नंबर पर रहीं शणमुखप्रिया।

Indian Idol का खिताब जीतने के बाद Pawandeep Rajan ने बताया क्या अगला ख्वाब
पवनदीप ने यह भी कहा कि वह बॉलीवुड के सबसे बड़े म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान (AR Rahman) और प्रीतम (Pritam) के लिए गाना चाहते हैं. पवनदीप ने कहा, ‘इंडियन आइडल सीजन 12′ का हिस्सा बनना एक सपने के सच होने जैसा था और फिर टॉप 6 का हिस्सा बनना अद्भुत था, लेकिन खिताब जीतना नाकाबिले यकीन है. मुझे अभी भी ऐसा लगता है कि मैं सपना देख रहा हूं. मैं अपने सभी प्रशंसकों और दर्शकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे वोट दिया और मुझे यह सम्मानजनक खिताब दिलाया.’
उन्होंने याद किया, ‘मैं इतना डर गया था कि मैं प्रदर्शन करते समय कांप रहा था. मंच के पीछे, मैं सोच रहा था, ‘क्या मुझे भी चुना जाएगा?’ लेकिन मैंने ऑडिशन पास कर लिया और वहां से इस स्तर तक पहुंचना एक बहुत अच्छा एहसास है.’ पवनदीप ने अपनी यात्रा में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद दिया.

पवनदीप ने यह भी कहा कि वह बॉलीवुड के सबसे बड़े म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान (AR Rahman) और प्रीतम (Pritam) के लिए गाना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि उनका सपना सलमान खान (Salman Khan) के लिए प्लेबैक सिंगिंग करने का है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed