Imlie के फहमान और सुंबुल को रियल लाइफ में भी हो गया है प्यार? डेटिंग की खबरों को लेकर दी सफाई

Imlie Update Fahmaan Khan and Sumbul Touqeer Affair: सिर्फ पर्दे पर ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी दोनों एक दूसरे को काफी पसंद करते हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

सुपरहिट टीवी शो ‘इमली’ से जब गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) ने एग्जिट किया तो फहमान खान (Fahmaan Khan) ने कमान संभाली। इमली का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर और फहमान खान की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। दोनों की कैमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीत रही है और इसी बीच खबर है कि दोनों की इस बेहद रोमांटिक कैमिस्ट्री के पीछे सीक्रेट है उनका ऑफलाइन प्यार।

क्या वाकई डेटिंग कर रहे हैं सुंबुल-फहमान?
यानि सिर्फ पर्दे पर ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी दोनों एक दूसरे को काफी पसंद करते हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और कहानी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। लेकिन क्या वाकई ऐसा है? फहमान और सुंबुल की मानें तो फिलहाल दोनों के बीच ऐसा कुछ भी नहीं है और वो दोनों ‘Just Friends’ वाला कार्ड होल्ड किए हुए हैं। दोनों ही सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए इस बारे में सफाई दी है।

पहली सुंबुल और फिर फहमान ने किया पोस्ट
पहले सुंबुल तौकीर ने फहमान की एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा कि उनकी परफॉर्मेंस पर उन्हें गर्व है और उन्हें हंसने वाला इमोजी बनाते हुए जस्ट फ्रेंड लिखा। इसके बाद फहमान ने भी उसी पोस्ट को इंस्टा पर रीशेयर करते हुए लिखा, ‘अरे वाह जस्ट फ्रेंड। आज तो तारीफ पे तारीफ। बहुत बहुत शुक्रिया।’

फहमान और सुंबुल की जोड़ी कर रही कमाल
जिस तरह दोनों ने ही अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए ‘Just Friend’ शब्द का इस्तेमाल किया है उससे ऐसा लगता है कि दोनों ही ये साफ करना चाहते थे कि उनके बीच दोस्ती से ज्यादा और कुछ नहीं है। लेकिन दोनों को लेकर लगाए जा रहे कयासों से इतना तो साफ है कि दोनों अपना काम बखूबी कर रहे हैं क्योंकि दर्शकों को उनका रोमांस लगातार काफी रियल लग रहा था जिसके बाद इस तरह की खबरें उड़ने लगी थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed