God Father teaser: ‘गॉड फादर’ का धमाकेदार टीजर रिलीज, चिरंजीवी के साथ सलमान खान की एंट्री

चिरंजीवी की आने वाली फिल्म गॉड फादर का टीजर रिलीज किया गया है। फिल्म का काफी समय से बज बना हुआ है। यह एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है। ट्रेलर लॉन्च से पहले सभी किरदारों से रूबरू करवाया गया है।

God Father teaser release: मेगा स्टार चिरंजीवी कल यानी 22 अगस्त को 67 साल के हो जाएंगे। उनके जन्मदिन के इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए मेकर्स ने उनकी आने वाली फिल्म गॉड फादर का टीजर रिलीज किया है। फिल्म का काफी समय से बज बना हुआ है। यह एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है। ट्रेलर लॉन्च से पहले टीजर में सभी किरदारों से रूबरू करवाया गया है। गॉड फादर का टीजर बेहद धांसू हैं। इसमें चिरंजीवी के अलावा सलमान खान और नयनतारा अहम भूमिकाओं में हैं।

सलमान और चिरंजीवी का साथ

टीजर को तेलुगू के अलावा हिंदी डब में भी रिलीज किया गया है। करीब डेढ़ मिनट के टीजर की शुरुआत बैकग्राउंडर से होती है कि कैसे 20 साल तक गॉड फादर के ठिकाने का पता नहीं चला, लेकिन वह 6  साल पहले सीन में वापस लौट आया है और आम लोग अब ज्यादा खुश नहीं हो सकते थे। चिरंजीवी का चेहरा एक्शन सीन के साथ रिवील किया जाता है। नेता उसे मरवाना चाहते हैं और पुलिस उसे पकड़ना चाहती है लेकिन वो सभी की पहुंच से दूर है क्योंकि दुनिया के सबसे बड़े डॉन को दुनिया के सबसे बड़े भाई सलमान खान का सपोर्ट मिलता है।

कब रिलीज होगी फिल्म

सलमान खान एक्शन अवतार में  बाइक से एंट्री करते हैं। वह कहते हैं, लग रहा है बड़ी प्लानिंग चल रही है… अपने इस छोटे भाई को भूलना नहीं… कहे तो आ जाता हूं मैं। टीजर में एक सीन दिखता है जब चिरंजीवी और सलमान गाड़ी में साथ बैठे होते हैं। गॉड फादर मलयालम फिल्म लूसीफर का रीमेक है। यह पहली बार है जब सलमान खान किसी तेलुगू फिल्म में दिखेंगे। गॉडफादर इस साल दशहरे के मौके पर रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed