Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 June 2022: बच्चे की मौत होते ही घर छोड़ेगी सई, एक होंगे पाखी और विराट?
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 7 June 2022 Spoiler Alert: नील भट्ट और आयशा सिंह स्टारर गुम है किसी के प्यार में जल्द ही नया ट्विस्ट आने वाला है। आने वाले दिनों में सई की जिंदगी तबाह होने वाली है।
स्टार प्लस के सुपरहिट सीरियल्स में से एक गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में बीते दिनों खूब बवाल हुआ है। सम्राट की मौत के बाद से पाखी के पैरों तले जमीन खिसक चुकी है। दूसरी ओर वह बार-बार सई को टारगेट कर रही है। जल्द ही पाखी सई को घर से निकालने की बात करेगी लेकिन भवानी उसे ऐसा करने से मना कर देगी। भवानी नहीं चाहती है कि प्रेग्नेंसी के दौरान सई को किसी भी तरह की दिक्कत हो। भवानी भले ही सई को सपोर्ट करे लेकिन उसका भी यही मानना होगा कि सई ही सम्राट की मौत का कारण बनी है। बता दें कि जल्द ही आयशा सिंह (Ayesha Singh) और नील भट्ट (Neil Bhatt) स्टारर इस शो में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है।
सई खोएगी अपना बच्चा
गुम है किसी के प्यार में की कहानी आगे इस तरह से मोड़ लेगी कि सई अपना बच्चा खो देगी। विराट अपने बच्चे की आने की खुशी में सारे दुख भूल जाना चाहता है लेकिन अब उसके सारे अरमानों पर पानी फिर जाएगा। सम्राट की मौत के बाद चौहान हाउस के लोग सई को सिर्फ इस वजह से अपना लेंगे क्योंकि उसके पेट में खानदान का चिराग पल रहा है। यह सब पाखी बर्दाश्त नहीं कर पाएगी और वह सई के साथ-साथ उसके बच्चे को चोट पहुंचाने की कोशिश करेगी। फिलहाल तो यह आने वाले दिनों में पता चलेगा कि सई अपना बच्चा पाखी के चलते खोएगी या फिर इसके पीछे की वजह कुछ और होगी?
गुम है किसी के प्यार में की कहानी आगे इस तरह से मोड़ लेगी कि सई अपना बच्चा खो देगी। विराट अपने बच्चे की आने की खुशी में सारे दुख भूल जाना चाहता है लेकिन अब उसके सारे अरमानों पर पानी फिर जाएगा। सम्राट की मौत के बाद चौहान हाउस के लोग सई को सिर्फ इस वजह से अपना लेंगे क्योंकि उसके पेट में खानदान का चिराग पल रहा है। यह सब पाखी बर्दाश्त नहीं कर पाएगी और वह सई के साथ-साथ उसके बच्चे को चोट पहुंचाने की कोशिश करेगी। फिलहाल तो यह आने वाले दिनों में पता चलेगा कि सई अपना बच्चा पाखी के चलते खोएगी या फिर इसके पीछे की वजह कुछ और होगी?
सई छोड़ेगी घर
आगे चलकर स्थिति ऐसी बनेगी कि पाखी घरवालों के सामने साफ-साफ कह देगी कि वह विराट के साथ ही अपनी पूरी जिंदगी बिताना चाहती है। पाखी हमेशा से ही ऐसे मौके के तलाश में थी कि सई उसके और विराट के रास्ते से दूर चली जाए। ऐसे में वह सम्राट की मौत का इस्तेमाल एक बार फिर से अपने फायदे के लिए करेगी। हालात के आगे सई भी बेबस होगी और वह चौहान हाउस छोड़ने के लिए मजबूर हो जाएगी।
आगे चलकर स्थिति ऐसी बनेगी कि पाखी घरवालों के सामने साफ-साफ कह देगी कि वह विराट के साथ ही अपनी पूरी जिंदगी बिताना चाहती है। पाखी हमेशा से ही ऐसे मौके के तलाश में थी कि सई उसके और विराट के रास्ते से दूर चली जाए। ऐसे में वह सम्राट की मौत का इस्तेमाल एक बार फिर से अपने फायदे के लिए करेगी। हालात के आगे सई भी बेबस होगी और वह चौहान हाउस छोड़ने के लिए मजबूर हो जाएगी।