Emergency : कंगना रनौत की फिल्म से सामने आया अनुपम खेर का लुक, जय प्रकाश नारायण का निभाएंगे किरदार
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी से अनुपम खेर का पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म में अनुपम, जय प्रकाश नारायण का किरदार निभा रहे हैं। फैंस पोस्टर देखकर फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
कंगना रनौत कुछ दिनों से अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों पहले फिल्म से कंगना का लुक सामने आया था जिसे काफी पसंद किया गया था। अब फिल्म से अनुपम खेर का लुक रिलीज हो गया है। कंगना ने अनुपम खेर का पोस्टर शेयर किया है। फिल्म में अनुपम, जय प्रकाश नारायण का किरदार निभा रहे हैं। कंगना ने पोस्टर शेयर कर लिखा, जहां अंधेरा होता है वहां होता है प्रकाश, अगर इंदिरा हैं तो वहां जय प्रकाश भी हैं। अनुपम खेर को प्रेजेंट करते हैं बतौर जय प्रकाश नारायण। कंगना के पोस्ट पर अनुपम खेर ने कमेंट भी किया है।
अनुपम खेर ने लिखा, ‘थैंक्यू मुझे इतना शानदार जय प्रकाश नारायण का रोलऑफर रकने के लिए। जय हो। फैंस इस पोस्टर को देखकर बेहद खुश हुए हैं और वे कमेंट कर रहे हैं कि इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड हैं। वे कह रहा हैं जब 2 शानदार और टैलेंटेड एक्टर्स एक साथ आएंगे तो धमाल ही मचेगा।’
वहीं अनुपम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्टर शेयर कर लिखा, ‘खुश और गर्व हूं ऐसे शख्स का किरदार निभाने से जो बिना डर के सवाल पूछता था, जय प्रकाश नारायण। कंगना रनौत स्टारर और डायरेटेड फिल्म इमरजेंस में।’
बता दें कि कंगना इस फिल्म में एक्टिंग करने के अलावा इसे डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी कर रही हैं।
क्यों कर रहीं डायरेक्ट
कंगना से हाल ही में पूछा गया कि आखिर वह इस फिल्म को डायरेक्ट क्यों कर रही हैं जिस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने जो पिछली फिल्म डायरेक्ट की थी उसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। उसके बाद से ही मेरे मन में था कि मैं एक फिल्म को डायरेक्ट करूं। मैं कुछ ऐसा बनाना चाहती थी जो लोगों को जागरुक करे। मुझे उम्मीद है कि ये फिल्म हिट जाएगी और लोगों को बेहद पसंद आएगी।’
अब देखते हैं कि कंगना की ये एक्सपेक्टेशन पूरी होगी या नहीं। हालांकि कंगना इसके लिए खूब मेहनत कर रही हैं।