ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श दृष्यम 2 ने बताया कि गुरुवार सुबह 11 बजे तक टिकट पीवीआर (PVR) के लिए 54,762, आईनॉक्स (INOX) के लिए 43,928, सिनेपोलीस (Cinepolis) के लिए 23,284 टिकट की बिक्री हुई। जिसके मुताबिक रिलीज से एक दिन पहले दोपहर तक 1,21,974 टिकट बिके। जिसमें शुक्रवार के शो के लिए 58,598, शनिवार के 37,507 और रविवार के लिए 25,869 बिके।
एडवांस बुकिंग को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने वाली है। बता दें कि ‘दृश्यम-1’ साल 2018 में आई थी। उसी की कहानी को आगे बढ़ाते हुए इस पार्ट को बनाया गया है।
फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में हुई है। ‘दृश्यम’ साउथ की फिल्म ‘दृश्यम’ का हिंदी रीमेक है। इस पार्ट में पुलिस और विजय के बीच जबरदस्त माइंड गेम देखने को मिलने वाला है।
कैसी है फिल्म?
फिल्म को लेकर दर्शकों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। लोगों को ये फिल्म बेहद पसंद आ रही है। फिल्म की शुरुआत जरा स्लो लग सकती है, लेकिन करीब 30 मिनट बाद फिल्म में नए-नए ट्विस्ट शुरू हो जाते हैं। फिल्म में अक्षय खन्ना की मौजूदगी इसे और भी मजेदार बना देती है।