Dance Deewane Juniors: ऋषि कपूर को याद कर इमोशनल हुईं नीतू कपूर, बोलीं- वो नहीं हैं लेकिन रोज…

दिन, साल गुजर जाते हैं, लेकिन जाने वालों की यादों को कभी भी भुलाया नहीं जाता. दो साल पहले 30 अप्रैल को बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor Death Anniversary) इस दुनिया को छोड़ कर चले गए थे. परिवार तो शायद ही उन्हें कभी उनकी यादों को भूला पाए, लेकिन उनके फैंस भी ऐसे हैं, जो उनकी यादों को आज भी ताजा करते हैं. नीतू कपूर (Neetu Kapoor) इन दिनों कलर्स टीवी पर शुरू हुए नए रियलिटी शो ‘डांस दिवाने जूनियर्स’ (Dance Deewane Juniors) को जज कर रही हैं. आने वाले शो में बच्चे अपनी परफॉर्मेंस के जरिए ऋषि कपूर को ट्रिब्यूट देते हुए दिखाई देंगे. इस शो में एक बार फिर नीतू कपूर, ऋषि साहब को याद कर भावुक (Neetu Kapoor breaks down remembering late Rishi Kapoor) होते दिखाई देने वाली हैं.

‘डांस दिवाने जूनियर्स’ (Dance Deewane Juniors) में शनिवार यानी 30 अप्रैल को ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को श्रद्धांजलि दी जाएगी. एपिसोड शूट हो चुका है. शूट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नीतू कपूर (Neetu Kapoor) अपने प्यार को याद कर इमोशनल होती नजर आ रही हैं.

दरअसल, बानी नाम की एक कंटेस्टेंट अपने डांस मूव्स से जजेज को चकित करती हैं. जब बच्ची की परफॉर्मेंस पूरी हो जाती है, तब बानी की दादी ने नीतू कपूर को एक स्पेशल गिफ्ट दिया. उन्होंने बताया कि उनके पति की साल 1974 में ऋषि कपूर से मुलाकात हुई थी और हमेशा एक्टर ने उनकी मदद की. इन सबके बाद उन्होंने ‘लंबी जुदाई’ गाना भी गाकर सुनाया, जिसको सुनने के बाद वह भावुक हो गईं.

नम आंखों के साथ नीतू कहती हैं, ‘ऋषि जी अब नहीं हैं, लेकिन रोज मैं किसी न किसी से मिलती हूं और कोई न कोई मुझे उनकी याद दिलाता है. उनके साथ सबकी एक कहानी है और सब इतनी खुशी से याद करते हैं. ऋषि जी कहीं न कहीं से मुझसे जुड़े हुए हैं. ‘ नीतू की ये बाते सुन शो के होस्ट करण कुंद्रा कहते हैं- ‘कुछ लोग दिलों में जगह बनाते हैं और कुछ लोग ऋषि जी जैसे जो खुद दिल बन जाते हैं’.

आपको बता दें कि ऋषि साहब का निधन दो साल पहले 30 अप्रैल को हुआ था. वह 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए. 2018 से वह कैंसर से जंग लड़ रहे थे. इस जंग में उनकी पत्नी नीतू कपूर ने उनका पूरा साथ दिया. न्यूयॉर्क में 1 साल इलाज कराने के बाद वह साल 2019 में भारत लौटे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed