Chatrapathi Box Office Collection Day 2: धमाकेदार प्रमोशन के बिना भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही ‘छत्रपति’, दूसरे दिन की इतनी कमाई
Chatrapathi Box Office Collection Day 2: साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों दर्शकों का ध्यान खींच रही है. वहीं नई रिलीज छत्रपति का भी कुछ ऐसा ही हाल है, जिसके चलते पहले दिन के मुकाबले फिल्म ने ज्यादा कमाई की है.
नई दिल्ली:
Chatrapathi Box Office Day Collection 2: बॉलीवुड फिल्में अपने धमाकेदार प्रमोशन के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर पाती हैं. लेकिन साउथ की फिल्में इन दिनों ट्रेंड में हैं और दर्शकों का दिल जीत रही हैं. ऐसा ही कुछ हो रहा है श्रीनिवास बेलमकोंडा की छत्रपति के साथ, जो कि बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. फिल्म को दो दिन बीत चुके हैं और फिल्म ने ठीक ठाक कमाई की है. आइए आपको बताते हैं छत्रपति ने दो दिनों में कितनी कमाई की है.
तेलुगू स्टार श्रीनिवास बेलमकोंडा की बात करें तो वह भले ही बॉलीवुड की फिल्मों में ना नजर आए हों. लेकिन यूट्यूब के वह बादशाह बन चुके हैं क्योंकि उनकी फिल्म जय जानकी नायका यानी खूंखार फिल्म को 700 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जो कि साउथ की फिल्मों में सबसे ज्यादा है. वहीं साउथ एक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं, जिसके चलते उनकी फैन फॉलोइंग भी अच्छी है.