सोने से लदे रहते हैं सनी नानासाहेब
बता दें कि उन्हें गोल्डन बॉय इसलिए कहा जाता है कि क्योंकि वो ऊपर से नीचे तक पूरी तरह सोने से लदे हुए हैं। अब तक एमसी स्टैन (MC Stan) की चेन और अंगूठी चर्चा में थी, लेकिन अगर सनी बिग बॉस में एंटर करते हैं तो सबका ध्यान उनके गले में पड़ी गोल्ड की भारी जंजीरों पर टिकने वाली हैं।
इस कारण सोशल मीडिया पर मशहूर हैं
बता दें कि सनी वाघचौरे अपने एक साथी के साथ सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते हैं। दोनों को गोल्डन गायज कहते हैं। सनी पुणे से हैं और जानकारी के मुताबिक वो आमतौर पर ढाई से तीन किलो सोना पहनते हैं। इसके अलावा उन्हें महंगी कारों के लिए भी जाना जाता है।
बता दें कि सनी की इंस्टाग्राम के बाद से ही ये खबर तेज हो गई है कि वो बिग बॉस में जाने वाले हैं। हालांकि चैनल या शो के मेकर्स की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन ये तय है कि बिग बॉस में जल्द ही कोई नया कंटेस्टेंट आने वाला है।