Bigg Boss 16: अर्चना पर बरसेंगे सलमान तो सुंबुल करेगी शालीन को ‘किक आउट’
इस वीकेंड पर सलमान खान ने जहां बीते दिन अंकित-प्रियंका को समझाया तो वहीं आज के एपिसोड में वह अर्चना को उनकी बोली पर फटकार लगाते हुए दिखेंगे.
नई दिल्ली:
कलर्स के रियलिटी शो Bigg Boss 16 में आए दिन झगड़े होते हैं, जिसके चलते होस्ट सलमान खान वीकेंड यानी ‘शुक्रवार का वार’ पर आकर घरवालों को फटकार लगाते नजर आते हैं. वहीं इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. दरअसल, शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सुंबुल तौकीर खान को भद्दा कमेंट करने के चलते अर्चना को सलमान खान के गुस्से का सामना करना पड़ेगा. इतनी ही नहीं, शो के नए प्रोमो में सलमान द्वारा दिए एक टास्क में सुंबुल तौकीर खान, शालीन भानोट को घर से निकालने की बात कहती दिखेंगी.
शो के नए प्रोमो की बात करें तो होस्ट Salman Khan बिग बॉस 16 में मौजूद घरवालों से उस एक सदस्य का नाम पूछते हैं, जिसे वह घर से ‘किक आउट’ करना चाहते हैं. वहीं इस सवाल पर घरवाले एक-एक करके फुटबॉल को किक करके उस सदस्य का नाम बताते हैं. हालांकि इस टास्क में हैरानी की बात तब होगी जब सुंबुल अपने खास दोस्ट शालीन का नाम लेते हुए बॉल को किक मारेंगी. इसे देखकर सभी हैरान रह जाएंगे.