Bigg Boss 16: अब्दु रोजिक ने गर्लफ्रेंड पर की बात, बताया- हाइट की वजह से छूटा स्कूल
Abdu Rozik Personal Life: बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक दर्शकों को एंटरटेनिंग लग रहे हैं। बिग बॉस में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और जिंदगी के संघर्ष पर साजिद खान और एमसी स्टैन से बात की।
बिग बॉस 16 में कंटेस्टेंट्स के बीच दोस्ती और झगड़े पहले दिन से ही शुरू हो चुके हैं। सारे लोगों में अब्दु रोजिक एक ऐसे शख्स हैं जो सबको क्यूट लग रहे हैं। उनकी इंग्लिश और हिंदी लोगों को कम समझ आती है तो बिग बॉस ने साजिद खान को उनका ट्रांसलेटर बना दिया है। माइक मिलने के बाद अब्दु ने साजिद के सामने अपनी लाइफ, स्ट्रगल्स और रिलेशनशिप के बारे में बताया। उनकी बातचीत के दौरान साथ में एमसी स्टैन भी थे जो कि अब्दु का संघर्ष सुनकर दंग रह जाते हैं।
खरीदना चाहते हैं बड़ा घर
साजिद अब्दु रोजिक से उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में पूछते हैं। इस पर अब्दु जवाब देते हैं कि पहले उनकी गर्लफ्रेंड थी लेकिन छोड़कर चली गई। अब्दु ने बताया कि अब उनका पूरा ध्यान काम पर है और वह रिलेशनशिप के चक्कर में नहीं पड़ना चाहते। शो के प्रीमियर पर एमसी स्टैन की अमीरी का चर्चा हो चुका है। साजिद अब्दु से पूछते हैं कि क्या वह भी एमसी स्टैन की तरह रईस हैं? इस पर अब्दु बताते हैं कि वह इतने अमीर नहीं हैं। अब्दु ने बताया कि उनके पास पहले ठीक-ठाक घर भी नहीं था। वहां पानी भर जाता था। जब अब्दु को काम मिला तो उन्होंने ठीक घर खरीदा। अब्दु ने बताया कि वह अपने मां-बाप के लिए बड़ा घर खरीदना चाहते हैं। बता दें कि अब्दु यूट्यूबर, सिंगर हैं और सलमान खान के साथ फिल्म किसी का भाई किसी की जान में भी रोल कर रहे हैं।
स्कूल नहीं जा पाए अब्दु
अब्दु ने अपने स्कूल के दिनों के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि स्कूल के वक्त भी उन्हें बुली किया जाता था। अब्दु ने बताया कि उनकी हाइट पर कमेंट किया जाता था और स्कूल आने से भी रोक दिया गया इसलिए उनकी एजुकेशन भी पूरी नहीं हुई। एमसी अब्दु की बातें सुनकर हैरान रह जाते हैं। वहीं साजिद अब्दु को समझाते हैं कि लोग क्या कहते हैं इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए। अब्दु बोलते हैं कि वह इन चीजों को पॉजिटिवली लेते हैं।