BIGG BOSS 15 में पड़ा एंटरटेनमेंट का अकाल? कंटेस्टेंट खुल्लम-खुल्ला कर रहे ऐसा काम

बिग बॉस सीजन 15 की शुरुआत इस बार टीवी की बजाए OTT पर की गई है. हालांकि हाल ही में शमिता शेट्टी और राकेश बापट के बीच रोमांटिक कैमिस्ट्री दिखी है लेकिन पूर्व कंटेस्टेंट राखी सावंत का मानना है कि इस बार के शो में एंटरटेनमेंट और मसाला नहीं है.

बिग बॉस (Bigg Boss) को छोटे पर्दे का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी टीवी शो माना जाता है. मेकर्स हर सीजन में कुछ न कुछ नया और रोमांचक माहौल पैदा करने की कोशिश करते हैं ताकि दर्शकों का जमकर मनोरंजन हो सके. हालांकि हर बार ऐसा हो नहीं पाता है. बिग बॉस (Bigg Boss) के इस सीजन की शुरुआत टीवी की बजाए OTT प्लेटफॉर्म पर हुई है और पूर्व कंटेस्टेंट राखी सावंत (Rakhi Sawant) का मानना है इस बार के कंटेस्टेंट दर्शकों का मनोरंजन नहीं कर पा रहे हैं. बिग बॉस 14 का हिस्सा रहीं राखी का कहना है कि कंटेस्टेंट अधिकतर समय सिर्फ सोते नजर आ रहे हैं. हालांकि हाल ही में शमिता शेट्टी (Shmita Shetty) और राकेश बापट (Rakesh Bapat) के बीच काफी रोमांटिक कैमिस्ट्री भी नजर आई है.

अपना बेस्ट नहीं दे पा रहे हैं कंटेस्टेंट
बिग बॉस (Bigg Boss) सीजन 14 का हिस्सा रहीं राखी सावंत (Rakhi Sawant) इस बात से खुश नहीं हैं कि कंटेस्टेंट्स सिर्फ ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) के घर में सो रहे हैं और दर्शकों का मनोरंजन नहीं कर रहे हैं. बता दें कि ऐसा कई बार देखा गया है कि चारों तरफ कैमरा लगे होने के बावजूद कंटेस्टेंट घर के भीतर नींद पूरी करती दिखाई पड़े हैं. बिग बॉस (Bigg Boss) हाउस में जहां कंटेस्टेंट आमतौर पर टास्क, लड़ाई और कनेक्शन में बिजी दिखाई पड़ते हैं. वहीं राखी को लगता है कि इस बार के सभी कंटेस्टेंट दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अपना बेस्ट नहीं दे रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed