Bhool Bhulaiyaa 2 BO Collection Day 2: खूब धमाल मचा रही कार्तिक-कियारा की फिल्म, दूसरे दिन भी किया तगड़ा बिजनेस
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) ने रिलीज के पहले दिन तो धमाकेदार ओपनिंग की ही थी, वहीं, दूसरे दिन भी इसका जलवा बॉक्स ऑफिस पर कायम रहा है।
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। यह हॉरर कॉमेडी फिल्म 20 मई को रिलीज हो चुकी है और शानदार बिजनेस कर रही है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन तो धमाकेदार ओपनिंग की ही थी, वहीं, दूसरे दिन भी इसका जलवा कायम रहा है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों के अनुसार फिल्म के कारोबार में 28 फीसदी से भी ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। ऐसे में कार्तिक और कियारा दोनों के लिए ही यह सुपरहिट साबित हुई है।
‘भूल भुलैया 2’ की शानदार कमाई
फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने शुक्रवार को 14.11 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। पहले दिन की ये कमाई ना सिर्फ इस साल अब तक रिलीज हुई हिंदी फिल्मों में सबसे ज्यादा है बल्कि कार्तिक आर्यन के करियर की भी ये सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है। वहीं, फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन लगभग 28 फीसदी की उछाल के साथ करीब 18 से 20 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
पहले वीकेंड पर बढ़ीं उम्मीदें
फिल्म की दोनों दिनों की कमाई को देखने के बाद उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म पहले वीकेंड को 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। आंकड़ों के अनुसार, निर्देशक अनीस बज्मी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ सुपरहिट साबित हुई है।
भूल भुलैया 2 की दिलचस्प कहानी
भूल भुलैया 2 की कहानी 15 साल पहले रिलीज हुई अक्षय कुमार की भूल भुलैया से थोड़ी अलग है। फिल्म में कार्तिक आर्यन ने एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया है जो भूतों से बात करता है लेकिन एक कमरे में कैद मंजुलिका का भूत जब बाहर आ जाता है तो एक के बाद एक कई मुश्किलें खड़ी होने लगती हैं।