AR Rahman की बेटी Khatija के निकाह की तस्वीरें वायरल, बुर्के पर ट्रोल करने वालों को दे चुकी हैं जवाब
Khatija Rahman Wedding Photo: एआर रहमान की बेटी खतीजा रहमान शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हैं और इंडस्ट्री के लोग इस नई जोड़ी को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
एआर रहमान (AR Rahman) की बेटी खतीजा रहमान (Khatija Rahman Wedding) के निकाह की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं। फैन्स नए जोड़े को दुआएं दे रहे हैं। एआर रहमान ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीर शेयर की है। इसमें उनकी दिवंगत मां की तस्वीर भी दिखाई दे रही है। खतीजा ने ऑडियो इंजीनियार रियासदीन से शादी की है। रहमान ने फोटो के साथ कपल को आशीर्वाद दिया है और लोगों को शुभकामनाएं देने के लिए शुक्रिया कहा है। एआर रहमान की फैमिली फोटो में उनके परिवार के सदस्य दिख रहे हैं। इंडस्ट्री के लोगों ने खतीजा को नए सफर के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
एआर रहमान की बेटी खतीजा की शादी रियासदीन से हो चुकी है। म्यूजिक कंपोजर ने बेटी की शादी के बाद पहली तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। इस फोटो में दूल्हा-दुलहन वाइट कपड़ों में सोफे पर बैठकर पोज दे रहे हैं। साथ में रहमान की बड़ी बेटी रहीमा, वाइफ सायरा बानो, रहमान और बेटा अमीन भी है। पीछे रहमान की मां की तस्वीर भी दिखाई दे रही है। रहमान ने लिखा है, ऊपरवाला जोड़ी को आशीर्वाद दे, शुभकामनाओं के लिए आप सभी को अडवांस में थैंक यू।
खतीजा और रियासदीन की सगाई इस साल जनवरी में हुई थी। अपने पिता की तरह खतीजा भी सिंगर-म्यूजिशियन हैं। उन्होंने कई गाने गाए हैं जिनमें कृति सैनन की फिल्म मिमी का गाना रॉक ए बाय बेबी भी शामिल है। खतीजा का नाम बुर्का कॉन्ट्रोवर्सी में आ चुका है। स्लमडॉग मिलियनेयर के 10 साल पूरे होने पर खतीजा ने रहमान के साथ मंच साझा किया था। इस दौरान वह बुर्का पहने थीं। इस इवेंट में उनके आउटफिट पर काफी चर्चे हुए थे और सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई थी कि एआर रहमान ने बेटी का चेहरा ढंकवाया। हालांकि खतीजा ने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट करके ट्रोल करने वालों को जवाब दिया था कि ऐसा करना पूरी तरह उनकी चॉइस है। उन्होंने लिखा था कि वह जीवन में जो भी चुनती हैं उससे पेरेंट्स का कोई लेना-देना नहीं होता।