Anupama की काव्या ने फोटोशूट के दौरान पहनी ऐसी ड्रेस, चार लोगों को मिलकर संभालना पड़ा, वीडियो वायरल
नई दिल्ली। टीवी शो ‘अनुपमा’ दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। इस शो में हर दिन आने वाले ट्विस्ट की वजह से दर्शक इसे काफी पसंद करते हैं। ये शो टीआरपी लिस्ट में भी अपनी जगह बनाए हुए है। शो के हर किरदार को काफी पंसद किया जा रहा है। वहीं ‘अनुपमा’ में निगेटिव किरदार निभाने वाली काव्या के किरदार करे निभाने वाली मदालसा शर्मा को फैंस काफी पसंद करते हैं। मदासला असल जिंदगी में बालीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं। मदालसा एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियो के साथ शो से जुड़े अपडेट्स भी शेयर करती हैं। इसी बीच मदालसा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो काफी र्चा में बना हुआ है।
https://www.instagram.com/p/CS8edLyo50Z/
मदालसा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक वीडियो पोस्ट किया है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हे। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मदालसा मरून कलर की खूबसूरत सी मैक्सी ड्रेस में नजर आ रही हैं। मदालसा का ये वीडियो उनके फोटोशूट का दौरान का है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस ड्रेस को पिक्चर परफेक्ट बनाने के लिए चार लोगों ने मिलकर उनकी ड्रेस संभाली है। वहीं वीडियो का बैकग्राउंड भी काफी खूबसूरत नजर आ रहा है। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि ये फोटोशूट किसी महल में किया जा रहा है।
मदालसा शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2009 में तेलुगु फिल्म ‘फिटिंग’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वह कन्नड़ मूवी ‘शौर्य’ में भी नजर आईं थीं। लेकिन सही मायने में उन्हों पहचान टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ से मिली। इस शो में काव्या के किरदार ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई। आपको बता दें कि मदालसा फेमस एक्ट्रेस शीला शर्मा और निर्माता-निर्देशक सुभाष शर्मा की बेटी हैं। शीला 90 के दशक की एक जानी मानी कलाकार हैं। उन्होंने ‘महाभारत’ में देवकी का किरदार के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है।