Anupamaa छोड़ने पर एक्टर पारस कलनावत ने कहा- ‘अब दूसरे बड़े शो में दिखूंगा’
अनुपमा में समर का रोल कर चुके पारस कलनावत ने शो को छोड़ दिया। उनकी जगह अब सागर पारेख नजर आ रहे हैं। शो से बाहर होने पर पारस और अनुपमा के मेकर्स के बीच अनबन भी हुई। पारस अब झलक दिखला जा में दिखेंगे।
सीरियल अनुपमा इस वक्त टीवी का सबसे बड़ा शो है। इसके किरदारों ने फैन्स के दिलों में खास जगह बनाई है। दर्शक हर कलाकार से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। ऐसे में अगर कोई शो को अलविदा कह दे तो दर्शकों के लिए एक बड़ा झटका होता है। अनुपमा में समर का रोल कर चुके एक्टर पारस कलनावत ने शो को छोड़ दिया। उनकी जगह अब सागर पारेख नजर आ रहे हैं। शो से बाहर होने पर पारस और अनुपमा के मेकर्स के बीच अनबन भी हुई। पारस अब डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 में दिखेंगे। पारस ने फैन्स से कहा कि एक बड़े शो को छोड़कर अब वो एक दूसरे बड़े शो में नजर आने वाले हैं।
खुद को कॉम्पिटिशन मानते हैं पारस
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए पारस ने कहा, ‘मैं बीते दिनों के बारे में नहीं सोच रहा हूं। मैंने अनुपमा जैसा बहुत बड़ा शो छोड़ा है और मैं एक डांस शो का हिस्सा हूं। मुझे लगता है कि किस्मत ने मुझे झलक में भाग लेने के लिए चुना है… प्लेटफॉर्म, प्रतियोगिता, हर कदम, सब कुछ मेरे लिए नया होगा। मैं इस प्लेटफॉर्म को जीतने के रूप में नहीं देख रहा बल्कि यहां मेरा कॉम्पिटिशन खुद से है, पहले एपिसोड से आखिर तक बढ़ने के रूप में खुद को देखता हूं।‘
झलक दिखला जा के लिए वजन किया कम
झलक दिखला जा 10 के लिए पारस ने अपना वजन कम किया है। वह कहते हैं, ‘जब मैं अनुपमा कर रहा था तो मैंने वजन बढ़ाया था। पिछले कुछ महीने मेरी प्राथमिकता फिटनेस रही है। मैंने जिम में 2 घंटे पूरी मेहनत से वर्कआउट किया। इसके साथ लो कार्ब्स डाइट रखा। 6 महीने में मैंने लगभग 7-8 किलो वजन कम किया है। इससे मुझे डांस रिहर्सल में मदद मिली है।‘