Anupama : शो में होने वाला है शॉकिंग धमाका, अनुपमा के सामने खुलेगा अधिक को बड़ा राज, कर देंगी घर से बाहर
अनुपमा शो में बड़ा धमाका होने वाला है। शो में अधिक को लेकर एक राज अधिक के सामने आने वाला है। इस राज के सामने आने के बाद अनुपमा आने वाले एपिसोड में क्या करेगी ये देखना काफी दिलचस्प होगा।
अनुपमा शो की जबसे शुरुआत हुई है तबसे शो टॉप पर है। यहां तक की टीआरपी की लिस्ट में भी शो टॉप पर रहता है। शो में कुछ दिनों से काफी बवाल चल रहा है। पाखी और अधिक की वजह से अनुपमा, वनराज के बीच भी टकराव बढ़ गया है। अनुज का हाल ही में एक्सीडेंट हो गया है। अब इस वजह से अनुपमा, अनुज की जिम्मेदारियां भी निभा रही हैं। वह घर के साथ-साथ बिजनेस में भी पूरा फोकस कर रही हैं। इसी बीच जल्द ही अनुपमा को अधिक को लेकर कुछ ऐसी जानकारी मिलेगी कि वह उसको लेकर एक फैसला लेगी।
आने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि अनुपमा, कंपनी का अकाउंट चेक करेगी और तभी उसे पता लगेगा कि अधिक कंपनी से कुछ पैसे ले रहा है और इसकी जानकारी अनुज को भी नहीं है।
अब वह अधिक से इस बारे में बात करेगी और बरखा को भी इससे बुरा लगेगा। अनुपमा, अधिक का अकाउंट होल्ड कर देगी। ऐसा भी कहा जा रहा है कि जल्द ही अनुपमा, अधिक को घर से बाहर भी निकाल देगी।
अनुपमा-अनुज बनेंगे पैरेंट्स
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि अनुपमा प्रेग्नेंट हो जाएगी। लेकिन अब खबर आई है कि अनुज और अनुपमा जल्द ही एक बच्ची को गोद लेंगे। अनुज बच्ची का नाम छोटी अनु रखेगा। हालांकि इसके लिए दोनों को रुकना होगा क्योंकि अनुज बताता है कि शादी के 2 साल से पहले दोनों बच्चे को गोद नहीं ले सकते।