Akshay Kumar पर विवेक अग्निहोत्री का वार, कहा- ‘मजबूरी में की थी ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पृथ्वीराज’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच मूवी ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri), एक्टर पर निशाना साधते देखे गए हैं। बताते चलें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ को फैंस के जरिए काफी सराहा गया था, लेकिन विवेक ने ये आरोप लगाया कि इस फिल्म को लेकर उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री से किसी तरह का सपोर्ट नहीं मिला। वहीं, अब इसी मसले को लेकर विवेक ने अक्षय पर दोबारा वार कर दिया है।

विवेक अग्निहोत्री का एक वीडियो (Vivek Agnihotri Video) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस क्लिप में वो आरजे रौनक के टॉक शो ‘तेरा जवाब नहीं’ में अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर बात करते नजर आ रहे हैं। इसी बातचीत में जब रौनक कहते हैं,’बॉलीवुड के काफी सारे लोगों ने आपकी फिल्म की तारीफ की है।’ इसके जवाब में विवेक ने कहा, ‘जैसे…जैसे? नाम बताओ?’ इसके बाद आरजे रौनक ने कहा, ‘अक्षय कुमार’। इसी को सुन विवेक ने अपने चौंकाने वाले बयान से सबको हैरान कर दिया है।

अक्षय का नाम सुनकर विवेक अग्निहोत्री ने कहा,’वो तो मजबूरी में क्या बोलेगा आदमी, जब सौ लोग सामने खड़े होकर सवाल पूछेंगे कि कश्मीर फाइल्स चली और आपकी फिल्म नहीं चली, तो क्या बोलेगा, वो तो मैं एक फंक्शन में था भोपाल में, इसलिए बोलना पड़ गया।’ ये सुन आरजे ने पूछा कि क्या आपकी पीठ पीछे कोई फिल्म के बारे में बात करता है तो इसपर उन्होंने कहा.’नहीं कोई भी ऐसा नहीं है।’

बता दें कि, फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च 2022 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री द्वारा बनी कश्मीर फाइल्स 1990 में कश्मीर विद्रोह के दौरान कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित इस फिल्म में इसमें अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी जैसे दमदार कलाकार हैं। फिल्म कश्मीरी पंडितों के पलायन और उन पर हुए जुल्मों के दर्द और पीड़ा की कहानी को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed