साब्यसाची की इस पोस्ट पर तमाम सेलिब्रिटीज ने टिप्पणी की और एंड्रेला के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इसमें प्ररमब्रत चटर्जी, जीतू कमल पौशाली बनर्जी, आनिंद्या चटर्जी, सुदिप्ता चक्रवर्ती और गौरव राय चौधरी शामिल हैं।
कैंसर को हरा चुकी हैं एंड्रीला
आपको बता दें कि एंड्रीला शर्मा (Aindrila Sharma) पहले कैंसर को हरा चुकी हैं। उन्हें इसी महीने की शुरुआत में ब्रेन स्ट्रोक आया था। एंड्रिला ने अपने करियर की शुरुआत ‘झूमर’ सीरियल से की थी बाद में कई सीरियल में काम किया और नाम कमाया।