3 साल बाद पर्दे पर एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की हो रही वापसी, अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म….
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे में नजर आने वाली हैं. फिल्म 27 अगस्त को थिएटर में रिलीज होगी. रिया को 3 साल के बाद पर्दे पर देखा जाएगा. इससे पहले वो फिल्म जलेबी में नजर आई थीं. रिया चक्रवर्ती की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उसमें बहुत ज्यादा कुछ नहीं खास नहीं है. रिया ने 2009 में MTV India’s TVS Scooty Teen Diva से टीवी करियर शुरू किया था. वो इस शो की फर्स्ट रनरअप थीं.
इसके बाद उन्होंने एमटीवी दिल्ली में वीजे के लिए ऑडिशन दिया. जिसमें वो सिलेक्ट हो गईं. उन्होंने एमटीवी के कई शोज होस्ट भी किए. हालांकि, उन्हें इन सब से बहुत नेम-फेम नहीं मिला. इसके बाद 2012 में उन्होंने तेलुगू फिल्म Tuneega Tuneega से फिल्मों में डेब्यू किया. उन्होंने निधि का कैरेक्टर निभाया था. 2013 में उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. वो फिल्म मेरे डैड की मारुति में जसलीन का रोल निभाती दिखीं. 2014 में उनकी फिल्म सोनाली केबल ने थोड़ी बहुत सुर्खियां बटोरीं. इसके बाद वो हाफ गर्लफ्रेंड और Dobaara: See Your Evil में नजर आईं. वो YRF की बैंक चोर में गायत्री गांगुली के किरदार में दिखीं.
2018 में उन्होंने फिल्म जलेबी की. इसमें वरुण मित्रा उनके अपोजिट रोल में थे. इस फिल्म को महेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया था. करियर के लिहाज से रिया के लिए चेहरे काफी अहम फिल्म हैं. फिलहाल उनके किसी नए प्रोजेक्ट को लेकर भी खबरें नहीं आई हैं. रिया की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा खबरों में रहीं. दरअसल, रिया एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को डेट कर रही थीं. लेकिन जून 2020 में सुशांत की मौत हो गई. सुशांत अपने मुंबई के फ्लैट में मृत पाए गए थे. इसके बाद सुशांत के परिवार ने रिया पर कई संगीन आरोप लगाए. वहीं रिया का नाम ड्रग्स केस में भी आया. जिसकी वजह से वो जेल भी गईं. फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं.