57 साल के सलमान खान पर फिदा हुई हॉलीवुड रिपोर्टर, सबके सामने दे दिया शादी का प्रपोजल, भाईजान बोले- ’20 साल पहले…’
बॉलीवुड के पॉपुलर बैचलर सलमान खान को आईफा 2023 के ग्रीन कारपेट पर एक मैरिज प्रपोजल मिला है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली:
सलमान खान बॉलीवुड के सबसे चहेते बैचलर हैं. हालांकि ऐसा नहीं है कि उन्हें किसी ने प्रपोज नहीं किया है. लेकिन भाईजान ने खुद शादी से अभी तक दूरी बनाई हुई है. इसी बीच आईफा 2023 का हिस्सा बनने पहुंचे 57 साल एक्टर को शादी का प्रपोजल मिला है. लेकिन देखने वाली बात यह है कि भारत से नहीं बल्कि विदेशी रिपोर्टर ने यह प्रपोजल भाईजान को दिया है. वहीं इस पर खुद एक्टर ने भी रिएक्शन दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं फैंस भी अपने दिल की बात वीडियो के कमेंट में करते हुए नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि सलमान खान की लव लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है. हालांकि उनके डेटिंग की खबरें तो काफी आईं लेकिन आज तक वह शादी के बंधन में नहीं बधें. वहीं कई रियलिटी टीवी शो में उन्हें शादियों के प्रपोजल मिल चुके हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान की टाइगर 3 की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं, जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. जबकि बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन को भाईजान होस्ट करते हुए नजर आने वाले हैं, जिसका पहला प्रोमो सामने आ चुका है.