22 साल की साउथ की इस एक्ट्रेस ने कर दिया वो काम, जो नहीं कर सके बॉलीवुड के शाहरुख, सलमान, अजय और अक्षय

साउथ की इस एक्ट्रेस की इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. ना सिर्फ महेश बाबू के साथ आने वाली फिल्म गुंटूर कारम की वजह से बल्कि उन्होंने हाल ही में जो फैसला लिया, उसके लिए भी उनको जोरदार तारीफ मिल रही है.

नई दिल्ली: 

साउथ की इस एक्ट्रेस की इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. ना सिर्फ महेश बाबू के साथ आने वाली फिल्म गुंटूर कारम की वजह से बल्कि उन्होंने हाल ही में जो फैसला लिया, उसके लिए भी उनको जोरदार तारीफ मिल रही है. 22 साल की साउथ की एक्ट्रेस श्रीलीला ने हाल ही में शराब और जुएबाजी को प्रमोट करने वाले विज्ञापनों के प्रमोशन से साफ तौर पर पल्ला झाड़ लिया है. इस तरह जब क्रिकेटर से लेकर बड़े बॉलीवुड सितारे बैटिंग और एल्कोहल उत्पादों के साथ ही पान मसाला को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं, वहीं साउथ की इस एक्ट्रेस के इस कदम की जमकर सराहना हो रहा है. इस बात की जानकारी मीडिया रिपोर्टों में दी जा रही है. इस तरह से जो काम शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार करते नजर आ रहे हैं, उस तरह के काम से उन्होंने पल्ला झाड़ लिया है.

कौन है श्रीलीला?

श्रीलीला का जन्म 14 जून, 2001 को अमेरिका में हुआ जबकि उनका पालन-पोषण बेंगलुरू में हुआ. श्रीलीला ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर है. दिलचस्प यह है कि साथउ की यह टॉप एक्ट्रेस डॉक्टर बनना चाहती थीं. 2021 में श्रीलीला एमबीबीएस के फाइनल ईयर में थीं. श्रीलीला ने 2019 में ‘किस’ से कन्नड़ सिनेमा में डेब्यू किया था. वह 2021 में तेलुगू फिल्म पेल्ली सनद में नजर आईं. वह 2022 की एक्शन फिल्म धमाका में रवि तेजा के साथ भी दिखीं. श्रीलीला ने दो दिव्यांग बच्चों को गोद भी ले रखा है. इस तरह श्रीलीला को उनके इन कदमों की वजह से भी खास तौर पर पहचाना जाता है.

श्रीलीला की आने वाली फिल्में

श्रीलीला की आने वाली फिल्म गुंटूर कारम में तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू हैं और इसको त्रिविक्रम श्रीनिवास ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में मीनाक्षी चौधरी, जगतपी बाबू और रम्या कृष्णन भी हैं. फिल्म कल यानी 12 जनवरी को रिलीज हो रही है. इसके बात उनकी अगली रिलीज होने वाली फिल्म उस्ताद भगत सिंह है. इस फिल्म में वो सुपरस्टार पवन कल्याण के साथ दिखेंगी. फिल्म को हरीश शंकर ने डायरेक्ट किया है. उस्ताद भगत सिंह तमिल फिल्म ‘थेरी’ का रीमेक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed