100 से ज्यादा बार फिल्मों के लिए हुए रिजेक्ट तो बुक पढ़कर छोड़ा नॉनवेज, ये क्यूट बच्चा आज दे रहा बॉलीवुड और ओटीटी पर हिट, पहचाना क्या?
तस्वीर में दिख रहे क्यूट बच्चे के पिता भी बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं. जबकि उन्हें बॉलीवुड में कई बार रिजेक्शन का भी सामना करना पड़ा है.
नई दिल्ली:
बॉलीवुड सेलेब्स की बचपन की तस्वीर में आज हम आपके लिए एक ऐसे सितारे की तस्वीर लेकर आए हैं, जिनके पिता तो बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर हैं. लेकिन उनका करियर रिजेक्शन से शुरु हुआ था. फिल्मों के लिए जहां वह कई बार रिजेक्ट हुए तो वहीं अब उनकी एक के बाद एक हिट फिल्म देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं एक्टर के भाई भी अब बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके हैं, जिनका नाम काफी फेमस है. क्या आप इस सितारे का नाम बता पाएंगे. अगर आप नाम नहीं बता पा रहे हैं तो हम बताते हैं यह और कोई नहीं बल्कि एक्टर शाहिद कपूर हैं, जिन्हें बचपन की तस्वीर में पहचानना फैंस के लिए काफी मुश्किल है. करियर की बात करें तो शाहिद कपूर का फिल्मी करियर काफी दिलचस्प रहा है. पिता पंकज कपूर के इंडस्ट्री में रहते हुए भी उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो शाहिद कपूर ने वाइफ मीरा राजपूत से अरेंज मैरिज की है. वहीं उनके दो बच्चे मिशा और जैन कपूर हैं, जिनके साथ वह तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ब्रायन हाइन्स की किताब ‘लाइफ इज़ फेयर’ पढ़ने के बाद शाहिद कपूर ने नॉन-वेज खाना छोड़ दिया था. खबरों की मानें तो इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया था.
गौरतलब है कि शाहिद कपूर ने हाल ही में क्राइम थ्रिलर फर्जी से ओटीटी डेब्यू किया था, जिसके बाद अब उनकी जियो सिनेमा पर फिल्म ब्लडी डैडी रिलीज हुई है, जिसे फैंस का काफी प्यार मिल रहा है.