सोशल मीडिया: प्रियंका चोपड़ा के रेस्टोरेंट ‘सोना’ पहुंचे अनुपम खेर, पोस्ट शेयर कर की तारीफ
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर न्यूयॉर्क स्थित प्रियंका चोपड़ा के मशहूर रेस्टोरेंट ‘सोना’ में पहुंचे। यहां पहुंचकर अभिनेता ने न सिर्फ खाना खाया, बल्कि वहां मौजूद शेफ के साथ फोटोज भी खिंचवाई।
हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर न्यूयॉर्क स्थित प्रियंका चोपड़ा के मशहूर रेस्टोरेंट ‘सोना’ पहुंचे। यहां पहुंचकर अभिनेता ने न सिर्फ खाना खाया, बल्कि वहां मौजूद शेफ के साथ फोटोज भी खिंचवाई। अनुपम खेर ने अपनी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रसंशकों के साथ साझा करते हुए अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की तारीफ भी की। इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक वीडियो क्लिप भी पोस्ट की। इस वीडियो में एक्टर रेस्टोरेंट के स्टाफ के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं।
अनुपम ने की प्रियंका के रेस्टोरेंट की तारीफ
पोस्ट शेयर करते हुए अनुपम ने कैप्शन में लिखा, “प्यारी प्रियंका, आपके बेहतरीन रेस्टोरेंट सोना में भोजन करने का अनुभव शानदार रहा। यहां सबकुछ काफी लाजवाब था। खाना, माहौल और वहां के स्टाफ जिन्हें हरि नायक हेड करते हैं, सब बेहतरीन है।