सुनील शेट्टी की योगी आदित्यनाथ से बायकॉट बॉलीवुड से मुक्ति दिलाने की अपील, बोले- मैं जो हूं, यूपी के लोगों की वजह से हूं

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ नफरत को मिटाने में मदद करें.

नई दिल्ली : 

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ नफरत को मिटाने में मदद करें. योगी आदित्यनाथ दो दिन की मुंबई यात्रा पर हैं. यह बैठक नोएडा फिल्म सिटी में शूटिंग और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करने के लिए थी. इसी दौरान सुनील शेट्टी ने फिल्म जगत की समस्या को सामने रखा. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से यह अनुरोध भी किया कि बॉलीवुड पर लग रहे ‘दाग’ को मिटाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप कराने में मदद करें.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सुनील शेट्टी ने ‘बायकॉट बॉलीवुड’ ट्रेंड पर कहा, ‘मैं उस हैशटैग के बारे में बात करना चाहता हूं जो चल रहा है- बायकॉट बॉलीवुड. यदि आप इसके बारे में कुछ कहते हैं तो यह रुक सकता है. हम अच्छा काम कर रहे हैं. इस दाग को देखकर मुझे पीड़ा होती है. यहां के 99 प्रतिशत लोग अच्छे हैं. इसलिए, कृपया योगी जी, नेतृत्व करें और इस दाग को मिटाने के बारे में हमारे प्रधान मंत्री से बात करें.’

उन्होंने कहा, ‘हमें हाथ मिलाना होगा और कोशिश करनी होगी और ‘बायकॉट बॉलीवुड’ की प्रवृत्ति से छुटकारा पाना होगा और लोगों को यह समझाना होगा कि उद्योग में ज्यादातर लोग अच्छे हैं. हम ड्रग्स नहीं लेते हैं, हम दूसरों को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. यह इंडस्ट्री भारत को दुनिया से जोड़ने के लिए जिम्मेदार है, खासकर जब संगीत की बात आती है. आप एक बहुत बड़ा नाम हैं, सर. यदि आप इसके बारे में बात करते हैं, तो लोग सुनेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘आज लोग सोचते हैं कि बॉलीवुड अच्छी जगह नहीं है. लेकिन हमने यहां इतनी अच्छी फिल्में बनाई हैं. मैं भी फिल्म ‘बॉर्डर’ का हिस्सा था. आज मैं जो कुछ भी हूं, उत्तर प्रदेश के लोगों की वजह से हूं. जब उनकी वजह से सिनेमाघर भरते थे, हम समझ जाते थे कि हमारी फिल्में हर जगह अच्छी चलेंगी. अगर आप नेतृत्व करते हैं, तो लोगों की सोच में बदलाव लाया जा सकता है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed