सलमान खान ने पुलिस को दिया बयान- मेरी किसी से दुश्मनी नहीं, किसी से झगड़ा नहीं, न किसी से खतरा
Salman Khan denied threat from any person in his statement to mumbai police: सलमान खान को जान से मारने की धमकी दिए जाने पर मुंबई पुलिस ने उनसे बातचीत की है। इस बातचीत में ऐक्टर ने बताया है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और नही उनका किसी से झगड़ा हुआ है।
बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और उनके पिता सलीम खान को मिली जान से मारने की धमकी के बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी थी। हालांकि इस मामले में सलमान ने मुंबई पुलिस को बयान देते हुए कहा है कि हाल के दिनों में न तो उनका किसी व्यक्ति से कोई विवाद हुआ है और न ही ऐसे किसी मामले में किसी ने उन्हें धमकी दी या धमकी भरी कॉल की है।
सलमान ने कहा- किसी से नहीं हुआ कोई विवाद
खबर है कि धमकी दिए जाने के मामले पर मुंबई पुलिस ने सलमान खान से बातचीत की है। सलमान ने पुलिस को बयान में कहा है कि उनकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी व्यक्ति या फोन कॉल के जरिए कोई धमकी नहीं मिली है। इसके साथ ही सलमान खान ने यह भी कहा है कि हाल के दिनों में उनका किसी भी व्यक्ति से कोई विवाद नहीं हुआ है।
खबर है कि धमकी दिए जाने के मामले पर मुंबई पुलिस ने सलमान खान से बातचीत की है। सलमान ने पुलिस को बयान में कहा है कि उनकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी व्यक्ति या फोन कॉल के जरिए कोई धमकी नहीं मिली है। इसके साथ ही सलमान खान ने यह भी कहा है कि हाल के दिनों में उनका किसी भी व्यक्ति से कोई विवाद नहीं हुआ है।
सलीम खान को मिला था धमकी भरा लेटर
दरअसल 2 दिन पहले सलमान खान के पिता सलीम खान के गार्ड को एक लेटर मिला था। इस लेटर में सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। लेटर में धमकी भरे लहजे में लिखा गया था, ‘तुम्हारा मूसेवाला कर देंगे’। इसके बाद सलीम खान ने मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था और सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी थी।
दरअसल 2 दिन पहले सलमान खान के पिता सलीम खान के गार्ड को एक लेटर मिला था। इस लेटर में सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। लेटर में धमकी भरे लहजे में लिखा गया था, ‘तुम्हारा मूसेवाला कर देंगे’। इसके बाद सलीम खान ने मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था और सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी थी।
लॉरेंस बिश्नोई ने दी थी जान से मारने की धमकी
गौरतलब है कि पंजाबी रैपर और सिंगर सिद्धू मूसेवाला को जान से मारने की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के कनाडा में बैठे गुर्गे गोल्डी बरार ने ली थी। लॉरेंस इससे पहले खुलेआम सलमान खान को जान से मारने की धमकी भी दे चुका है। इससे पहले लॉरेंस ने कथित तौर पर सलमान खान के मर्डर की योजना भी बनाई थी और उनके घर की रेकी करने के लिए अपने गुर्गे भी भेजे थे। सलमान खान पर जोधपुर में काले हिरण के शिकार करने का आरोप है। लॉरेंस खुद बिश्नोई समाज से ताल्लुक रखता है जो काले हिरण को पवित्र मानते हैं।
गौरतलब है कि पंजाबी रैपर और सिंगर सिद्धू मूसेवाला को जान से मारने की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के कनाडा में बैठे गुर्गे गोल्डी बरार ने ली थी। लॉरेंस इससे पहले खुलेआम सलमान खान को जान से मारने की धमकी भी दे चुका है। इससे पहले लॉरेंस ने कथित तौर पर सलमान खान के मर्डर की योजना भी बनाई थी और उनके घर की रेकी करने के लिए अपने गुर्गे भी भेजे थे। सलमान खान पर जोधपुर में काले हिरण के शिकार करने का आरोप है। लॉरेंस खुद बिश्नोई समाज से ताल्लुक रखता है जो काले हिरण को पवित्र मानते हैं।