शिबानी दांडेकर ने करवा चौथ पर नहीं रखा था व्रत, ट्रोल करने वालों को एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
फरहान अख्तर की पत्नी शिबानी दांडेकर ने इस साल अपना पहला करवा चौथ सेलिब्रेट किया हालांकि उन्होंने व्रत नहीं रखा था। सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों को अब उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर करारा जवाब दिया है।
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर 19 फरवरी 2022 को एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंधे। शिबानी ने इस साल अपना पहला करवा चौथ सेलिब्रेट किया। करवा चौथ पर उन्होंने रेड आउटफिट में अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह डिजाइनर मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती नजर आईं। हालांकि शिबानी ने बताया कि उन्होंने व्रत नहीं रखा है लेकिन उनका प्यार हमेशा फरहान के लिए है। सोशल मीडिया पर यूजर्स के एक वर्ग ने उनके करवा चौथ के पोस्ट पर चुटकी ली और कहा कि उन्होंने त्योहार को भुनाया है। अब इस पर शिबानी ने रिएक्शन दिया है।
कमेंट करने वालों को लिया आड़े हाथों
शिबानी ने एक यूजर का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें उनके करवा चौथ पोस्ट के बारे में लिखा गया। शिबानी ने ऐश्वर्या सुब्रमण्मय (Otherwarya) नाम के अकाउंड से पोस्ट पर अपना जवाब देते हुए नोट लिखा। ऐश्वर्या ने दो यूजर्स की बातचीत को पोस्ट किया जिसमें लिखा था, ‘बहुत हैरानी है शिबानी दांडेकर करवा चौथ को भुनाने में लग गईं या शायद मुझे आश्चर्य नहीं होना चाहिए।‘ जिस पर ऐश्वर्या ने डीएम (डायरेक्ट मैसेज) में लिखा था, ‘कृपया कभी भी हैरान मत होइए।‘ ऐश्वर्या ने इस स्क्रीनशॉट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘सभी सेलिब्रिटीज एक जैसे हैं।‘
शिबानी का करारा जवाब
शिबानी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जवाब देते हए कहा, ‘यहां इस तरह बुली करना नया नहीं है। वह आगे लिखती हैं, ‘मेरा दिमाग इस बात से खराब हुआ है कि लोग अविश्वसनीय रूप से बुरे हैं। ऐश्वर्या तुम घटिया हो। इस तरह तुम अपना समय बिताती हो? इंटरनेट पर नफरत फैलाकर’ शिबानी कहती हैं, ‘मुझे असल में जिंदगी की सलाह की जरूरत नहीं है। कितने दुख की बात है कि इस तरह की बातों की वॉरियर बन गई हो और सोचती हो कि हम सब यहां बैठे रहेंगे और तुम्हारी बकवास को सुन लेंगे और चुप रहेंगे।‘