शमशेरा ट्रेलर इवेंट में पहुंचने से पहले रणबीर कपूर का हो गया था एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे आलिया के पति
रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा के ट्रेलर इवेंट में पहुंचने के बाद एक्टर ने कुछ ऐसा बताया कि वहां मौजूद सभी लोग घबरा गए। रणबीर ने बताया कि रास्ते में उनकी गाड़ी पर किसी से टक्कर मार दी थी।
रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म से कुछ दिनों पहले रणबीर का लुक सामने आया था जिसे देखकर फैंस ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे क्योंकि वह ट्रेलर के जरिए रणबीर के किरदार के बारे में जानना चाहते थे। अब जब ट्रेलर रिलीज हो गया है तो सभी इसकी तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी ट्रेलर ट्रेंड कर रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचने से पहले रणबीर की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था। रणबीर ने खुद इस बारे में इवेंट में बताया जिसे लुनकर सभी परेशान हो गए।
गाड़ी पर मारी टक्कर
एक्टर ने कहा, ‘मैं आम तौर पर समय पर ही आता हूं, लेकिन आज मेरे ड्रावर मुझे इन्फिनिटी मॉल की बजाय इनऑर्बिट से लेकर आए। जब हम आ रहे थे तब रास्ते में किसी ने मेरी गाड़ी को टक्कर मार दी और गाड़ी का ग्लास टूट गया। लेकिन आशा करते हैं कि ये हमारे लिए गुड लक साबित हो। मैं आशा करता हूं कि ये फिल्म आप सभी को एंटरटेन करेगी।’
शमशेरा की कहानी
फिल्म शमशेरा का ट्रेलर देखकर जो कहानी का पता चला है वह है कि यह एक काजा के एक काल्पनिक शहर पर आधारित कहानी है जहां कई लोगों को गुलाम बनाया हुआ है और उन्हें टॉर्चर किया जाता है। जनरल शुद्ध सिंह (संजय दत्त) लोगों पर अत्याचार करता है और अपने लोगों को इस अत्याचार से बचाने के लिए आता है उन्हीं लोगों में से एक योद्धा। फिल्म में रणबीर कपूर और संजय दत्त के साथ वाणी कपूर लीड रोल में हैं। इस फिल्म के जरिए पहली बार बड़े पर्दे पर रणबीर और वाणी की जोड़ी दिखने वाली है।
ट्रेलर में रणबीर की परफॉर्मेंस देखकर फैंस काफी इम्प्रेस हुए हैं। रणबीर अपने करियर में पहली बार ऐसा किरदार निभा रहे हैं। वहीं संजय दत्त जिनका भले ही नेगेटिव रोल है, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस की भी खूब तारीफ हो रही है। फिल्म 22 जुलाई को रिलीज होगी। बता दें कि इस फिल्म के जरिए रणबीर 4 साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। वह लास्ट साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म संजू में नजर आए थे। शमशेरा के बाद रणबीर फिर फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे और कुछ दिनों पहले रिलीज हुए इस फिल्म के ट्रेलर को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।