वरुण धवन ने लखनऊ के रेस्ट्रॉन्ट में मनाया बर्थडे, नवाबी मेन्यू देख मुंह में आ जाएगा पानी
वरुण धवन की फिल्म बवाल की शूटिंग के बीच लखनऊ में धूमधाम से उनका बर्थडे मनाया गया। सेलिब्रेशन के दौरान उनकी को-स्टार जाह्नवी कपूर, प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर नीतेश तिवारी भी मौजूद थे। इस खास मौके की तस्वीरें और वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वरुण धवन ने कई विशेज के साथ अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर खास मेन्यू भी शेयर किया है। इस मेन्यू में नवाबी शहर की डिशेज लिखी दिखाई दे रही हैं। वायरल वीडियो क्लिप में वरुण केक काटते भी दिखाई दे रहे हैं। वरुण ने एक क्लिप शेयर की है जिसमें जाह्नवी कपूर ताली बजाती दिख रही हैं।
वरुण धवन फिल्म बवाल की शूटिंग के लिए लखनऊ में हैं। 24 अप्रैल को उनका बर्थडे था तो उन्होंने नवाबों के शहर में इस खास दिन को सेलिब्रेट किया। उनकी इंस्टा स्टोरी में होटल का मेन्यू दिख रहा है। इसमें लिखा है, मिस्टर वरुण धवन के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए खासतौर पर तैयार किया गया मेन्यू। इसमें लिखा है, दही वड़ा, टमाटर धनिया का शोरबा, पनीर अचारी टिक्का, दही के कबाब, नोलिफरी कबाब, झींगा लहसुनी, गलावट के कबाब, मुर्ग जाफरानी टिक्का।