रॉल्स रॉय कार की मालकीन प्रियंका चोपड़ा का मुंबई आकर हुआ ऐसा हाल, पति निक के साथ ऑटो रिक्शा में गईं डेट पर
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा प्रियंका चोपड़ा इन दिनों इंडिया में हैं. वह पति निक जोनस के साथ इंडिया में आई हैं. प्रियंका चोपड़ा अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘सीटाडेल’ का प्रमोशन करने के लिए आई हुई हैं. अभिनेत्री फिल्मों के अलावा अपनी संपत्ति और लग्जरी कार को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं.
नई दिल्ली:
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा प्रियंका चोपड़ा इन दिनों इंडिया में हैं. वह पति निक जोनस के साथ इंडिया में आई हैं. प्रियंका चोपड़ा अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘सीटाडेल’ का प्रमोशन करने के लिए आई हुई हैं. अभिनेत्री फिल्मों के अलावा अपनी संपत्ति और लग्जरी कार को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं. प्रियंका चोपड़ा के पास रॉल्स रॉय से लेकर तमाम लग्जरी कार हैं. लेकिन मुंबई आने के बाद प्रियंका चोपड़ा का यह हाल है कि उन्हें अपने पति के साथ ऑटो रिक्शा में सफर करना पड़ रहा है.
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड की पॉलिटिक्स को लेकर अपनी इंटरव्यू में कहा, ‘बॉलीवुड में मिल रहे काम से मैं खुश नहीं थी. मैं इस बारे में पहली बार बात करने जा रही हूं क्योंकि मुझे इस बारे में बात करने से असुरक्षित महसूस होता है. देसी हिट्स की अंजलि आचार्य ने मुझे एक बार किसी म्यूजिक वीडियो में देखा और उन्होंने मुझे फोन किया. उस समय मैं सात खून माफ की शूटिंग कर रही थी. अंजली ने मुझसे पूछा कि क्या मैं अमेरिका में अपना म्यूजिक करियर बनाना चाहूंगी? मैं उस वक्त बॉलीवुड से भागने की तलाश में थी. मैं यहां से निकलने का कोई न कोई रास्ता खोज रही थी. मुझे इंडस्ट्री में एक कोने में धकेला जा रहा था. लोग मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे. मुझे लोगों से शिकायत थी. मैं उस तरह के गेम खेलने में अच्छी नहीं हूं. मैं पॉलिटिक्स से थक गई थी और मुझे एक ब्रेक की जरूरत थी.’