रेखा यूं ही नहीं कहलाती बला की खूबसूरत एक्ट्रेस, इन 6 फोटोशूट की तस्वीरें देख आप भी कहेंगे- इन आंखों की मस्ती के मस्ताने हजारों हैं…
अपनी सादगी भरी सुंदरता और एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड दीवा कहलाने वाली रेखा किसी परी से कम नहीं लगती. उनका करियर जितना शानदार रहा है, निजी जिंदगी उतनी ही उतार चढ़ाव भरी रही है. देखें रेखा की पांच स्टनिंग तस्वीरें.
नई दिल्ली:
बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस कही जाने वाली रेखा फिल्मी दुनिया का अहम हिस्सा रही हैं. पहली फिल्म से लेकर अब तक रेखा हुस्न परी की तरह बॉलीवुड पर राज करती आई हैं. उनकी शानदार फिल्मों ने जहां फैंस को उनका दीवाना बनाया है वहीं उनकी खूबसूरती हमेशा अचरज का विषय रही है. बाहरी जिंदगी में भले ही रेखा एक दीवा की तरह नजर आती हैं ओऱ उनकी लाइफ फेयरी टेल की तरह नजर आती हैं लेकिन उनकी निजी जिंदगी काफी उतार चढ़ाव भरी और रहस्य भरी रही है. इस बीच आज हम आपको दिखाते हैं रेखा की वो बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें जिसे देख आप भी कहेंगे इन आंखों की मस्ती के मस्ताने हजारों हैं.
रेखा की खासियत रही है कि वो अपनी सादगी में भी कमाल की लगती हैं. उनकी ढेर सारी फिल्मों को देखें तो अधिकतर में वो सलवार सूट के अलावा सिल्क की साड़ियों में दिखी हैं. इन सिल्क की साड़ियों में उनकी खूबसूरती जिस तरह निखर कर आती है, वो देखने लायक है. उनकी एजलेस ब्यूटी आज भी कायम है और लोग भी इस दीवा को साड़ी में लिपटा देखकर उनके फैन हो जाते हैं.
निजी लाइफ की बात करें तो रेखा का नाम अमिताभ बच्चन के अलावा विनोद खन्ना के साथ भी जोड़ा गया था. उनकी शादी मुकेश अग्रवाल से हुई और कुछ समय बाद मुकेश अग्रवाल की मौत के बाद वो फिर से अकेली हो गईं. अपनी जिंदगी को लेकर रेखा काफी मायूस रही है और उनका कहना है कि उनको सच्चा प्यार कभी भी नहीं मिला.