रणबीर-आलिया की शादी में हर जगह मौजूद थे ऋषि कपूर, मेहंदी सेरेमनी में भी आए नजर
Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Mehendi Ceremony Photos: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) 14 अप्रैल को ऑफिशियली हसबैंड-वाइफ बन गए. दोनों अपने परिवार और करीबियों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध गए. शादी के बाद रणबीर-आलिया की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर छा गईं. शादी की तस्वीरें (Alia Ranbir Wedding Photos) देखने के बाद इनके फैन इनकी प्री-वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें देखने को बेताब हैं. ऐसे में आलिया भट्ट ने अपने फैंस का इंतजार खुद ही खत्म कर दिया है. आलिया भट्ट ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके ससुर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की मौजूदगी सबसे ज्यादा खास है. ऋषि कपूर इस दुनिया में ना होते हुए भी बेटे रणबीर की शादी का हिस्सा रहे.
अपनी मेहंदी सेरेमनी की फोटोज शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने बेहद खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है.
इन फोटोज में आलिया भट्ट को रणबीर कपूर, दोस्तों और परिवार के साथ एंजॉय करते देखा जा सकता है.
आलिया और रणबीर ने मेहंदी सेरेमनी के दौरान बेहद रोमांटिक अंदाज में फोटोज क्लिक कराईं. जिन्हें देखकर रालिया के फैन बेहद खुश हैं.